ETV Bharat / state
मुंबई में भारी बारिश के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाली कई फ्लाईट रद्द
मुंबई में हो रही भारी बारिश का असर जयपुर से होने वाले हवाई यातायात पर भी देखने को मिला है. ऐसे में जयपुर से कई फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया. वहीं कई फ्लाइट्स का संचालन भी प्रभावित हुआ.
हवाई यातायात प्रभावित
By
Published : Jul 3, 2019, 9:38 PM IST
जयपुर. मुंबई में भारी बारिश का असर जयपुर के हवाई यातायात पर भी देखने को मिला है. ऐसे में जयपुर से कई फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कई फ्लाइट्स का संचालन भी प्रभावित हुआ है. ऐसे में एक फ्लाइट तो ऐसी हैं जिसे सुबह 7:30 बजे जयपुर पहुंचना था लेकिन बारिश के कारण वह फ्लाइट दोपहर 2:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची.
मुंबई में तेज बारिश के चलते जयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट को नियमित समय पर रद्द किया गया है. तेज बारिश के चलते किसी प्रकार का हादसा नहीं हो उसे लेकर फ्लाइट के नियमित समय पर जाने के निर्णय को रदद् किया गया. इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम की खराबी के चलते कई राज्यों में जाने वाली फ्लाइट को देरी से रवाना भी किया गया है.
इन फ्लाइट्स को किया गया रद्द या हुआ संचालन प्रभावित-
- इंडिगो की मुंबई से जयपुर आने वाली फ्लाइट 6e 207 को किया रद्द (मुंबई से सुबह 6:55 बजे जयपुर पहुंचती है फ्लाइट)
- जयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6e 218 भी देरी से गई
- इंडिगो की फ्लाइट 6e 238 को 2 घंटे की देरी से रवाना हुई
- जयपुर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6कe 6606 देरी से रवाना हुई
- स्पाइस जेट की फ्लाइट sg 6276/ 6279 के 160 यात्री परेशान ( सुबह 7:30 बजे पहुंचना था फ्लाइट को जयपुर लेकिन मुंबई में बारिश के चलते करीब 2:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी फ्लाइट)
जयपुर. मुंबई में भारी बारिश का असर जयपुर के हवाई यातायात पर भी देखने को मिला है. ऐसे में जयपुर से कई फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कई फ्लाइट्स का संचालन भी प्रभावित हुआ है. ऐसे में एक फ्लाइट तो ऐसी हैं जिसे सुबह 7:30 बजे जयपुर पहुंचना था लेकिन बारिश के कारण वह फ्लाइट दोपहर 2:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची.
मुंबई में तेज बारिश के चलते जयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट को नियमित समय पर रद्द किया गया है. तेज बारिश के चलते किसी प्रकार का हादसा नहीं हो उसे लेकर फ्लाइट के नियमित समय पर जाने के निर्णय को रदद् किया गया. इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम की खराबी के चलते कई राज्यों में जाने वाली फ्लाइट को देरी से रवाना भी किया गया है.
इन फ्लाइट्स को किया गया रद्द या हुआ संचालन प्रभावित-
- इंडिगो की मुंबई से जयपुर आने वाली फ्लाइट 6e 207 को किया रद्द (मुंबई से सुबह 6:55 बजे जयपुर पहुंचती है फ्लाइट)
- जयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6e 218 भी देरी से गई
- इंडिगो की फ्लाइट 6e 238 को 2 घंटे की देरी से रवाना हुई
- जयपुर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6कe 6606 देरी से रवाना हुई
- स्पाइस जेट की फ्लाइट sg 6276/ 6279 के 160 यात्री परेशान ( सुबह 7:30 बजे पहुंचना था फ्लाइट को जयपुर लेकिन मुंबई में बारिश के चलते करीब 2:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी फ्लाइट)
Intro:जयपुर एंकर-- मुंबई में भारी बारिश का असर जयपुर के हवाई यातायात पर भी देखने को मिला है,,,,,,ऐसे में जयपुर से कई फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है,,,,, तो वहीं कई फ्लाइट्स का संचालन भी प्रभावित हुआ है ,,,,,,ऐसे में एक फ्लाइट तो ऐसी हैं जिसे सुबह 7:30 बजे जयपुर पहुंचना था,,,, लेकिन बारिश के कारण वह फ्लाइट दोपहर 2:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची,,,,,
Body:जयपुर मुंबई में तेज बारिश के चलते जयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट को नियमित समय पर रद्द किया गया है,,,,,, तेज बारिश के चलते किसी प्रकार का हादसा नहीं उसको लेकर फ्लाइट के नियमित समय पर जाने के निर्णय को रदद् किया गया,,,,इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा ,,,,,,लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रद्दी करण का निर्णय लिया गया है,,,,, मौसम की खराबी के चलते कई राज्यों में जाने वाली फ्लाइट को देरी से रवाना भी किया गया है,,,,, तो वहीं कई फ़्लाइट को मौसम के खराब होने के कारण रद्द भी किया गया है,,,,,
इन फ्लाइट्स को किया गया रद्द या संचालन प्रभावित
-इंडिगो की मुंबई से जयपुर आने वाली फ्लाइट 6e 207 को किया रद्द
(मुंबई से सुबह 6:55 बजे जयपुर पहुंचती है फ्लाइट)
- जयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6e 218 भी देरी से गई
- इंडिगो की फ्लाइट 6e 238 को 2 घंटे की देरी से रवाना हुई
- जयपुर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6कe 6606 देरी से रवाना हुई
- स्पाइस जेट की फ्लाइट sg 6276/ 6279 के 160 यात्री परेशान
( सुबह 7:30 बजे पहुंचना था फ्लाइट को जयपुर लेकिन मुंबई में बारिश के चलते करीब 2:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी फ्लाइट)
Conclusion: