जयपुर. राजस्थान में गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. आसमान से लगातार आग बरस रही है, इस भीषण गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. अगर बात करे गुलाबी नगरी जयपुर की तो यहां पिछले 2 दिनों से तापमान 45 डिग्री के पार ही नजर आ रहा है. तो वहीं सूर्य नगरी जोधपुर भी नौतपा में तपती हुई नजर आ रही है. ऐसे में प्रदेश भर में गर्मी के लगातार बढ़ने से लोग परेशान है.
बता दें कि झील नगरी उदयपुर में गुरुवार को मौसम थोड़ा सुहाना नजर आया. उदयपुर में सुबह बारिश हो जाने के बाद से उमस बढ़ गई, ऐसे में तापमान में भी गिरावट रही. वहीं बात करें मौसम विभाग की तो विभाग द्वारा प्रदेश में रोजाना मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया जाता है. जिसके बाद से ही एक बार फिर मौसम विभाग ने पूर्व अनुमान लगाते हुए अलर्ट जारी किया है. जिसके अंतर्गत प्रदेश के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और आकाश बिजली के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई गई है.
- अजमेर 44.5 डिग्री
- जयपुर 45.2 डिग्री
- कोटा 45 डिग्री
- उदयपुर 38.6 डिग्री
- बाड़मेर 46.0 डिग्री
- जैसलमेर 45.5 डिग्री
- जोधपुर 44.9 डिग्री
- बीकानेर 46.8डिग्री
- चूरू 47 डिग्री
- श्रीगंगानगर 46.9 डिग्री