गहलोत सरकार ने एक बार फिर अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. इस बार 21 आईएएस, 56 आईपीएस और 28 आईएफएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गौरतलब है कि इस बार की तबादला सूची काफी बड़ी है और 1 जनवरी से हुए प्रमोशन के बाद तबादला सूची जल्द आने की चर्चा काफी तेज थी. ऐसे में अब तबादला सूची सामने आ चुकी है.
अब 183 आरएएस अधिकारियों के तबादले...
आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आरपीएस के बाद अब 183 आरएएस के तबादले की सूची जारी कर दी है. अब यूडीएच संयुक्त सचिव पुरुषोत्तम शर्मा होंगे. इससे पहले यूडीएच विभाग में इस पद पर हृदयेश शर्मा थे, जिनकी जगह पुरुषोत्तम शर्मा का तबादला किया गया है. पुरुषोत्तम शर्मा काफी समय से अच्छी पोस्टिंग की तलाश में थे. वहीं जेडीए सचिव पद पर कार्यरत होने के बाद से हृदयेश यूडीएच संयुक्त सचिव का चार्ज भी देख रहे थे. राजस्व आसूचना निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक के पद पर धर्मेंद्र सागर की पत्नी पूनम सागर का तबादला किया गया है. इसके साथ ही जगजीत सिंह मोंगा को एडीएम न्याय जयपुर में लगाया गया है.
विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में सचिव के रूप में एचएम ढाका को लगाया गया है. वहीं राकेश राजोरिया को वाणिज्य कर विभाग में उपायुक्त जयपुर तृतीय की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा राकेश शर्मा आरटीओ जयपुर प्रथम बने हैं. एपीओ बृजेश चंदोलिया को नगर निगम जयपुर ग्रेटर में अतिरिक्त आयुक्त की पोस्टिंग दी गई है. एपीओ बंशीधर कुमावत अल्पसंख्यक मामलात विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे. गौरव चतुर्वेदी अब अतिरिक्त निदेशक व संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग होंगे. एपीओ रामनिवास जाट द्वितीय को पोस्टिंग मिल गई है, सीईओ जिला परिषद हनुमानगढ़ का पद संभालेंगे.
पढ़ें : राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा बर्ड फ्लू, CM गहलोत ने की आपात बैठक...पूरे प्रदेश में अलर्ट
कुल 181 आरपीएस अधिकारियों के तबादले...
पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए प्रदेश में कुल 181 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय से एडीजी कार्मिक अनिल पालीवाल ने तबादला सूची जारी की है. पुलिस मुख्यालय से जारी की गई सात पन्नों की तबादला सूची में 103 आरपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं. जबकि, गृह विभाग की ओर से जारी कि गई सूची में 78 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए.
पुलिस मुख्यालय से जारी की गई तबादला सूची में रविंद्र बोथरा को एसीपी यातायत पश्चिम जोधपुर आयुक्तालय, छुग सिंह सोडा को एसीपी हेड क्वार्टर जोधपुर आयुक्तालय, लोकेश मीणा को उप पुलिस अधीक्षक अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर अजमेर रेंज, महावीर सिंह को वृत्ताधिकारी नीमराणा जिला भिवाड़ी और देशराज गुर्जर को वृत्ताधिकारी बहरोड़ जिला भिवाड़ी लगाया गया है.
राज्य के 4 रेंज आईजी भी बदले...जानें किसे क्या मिला ?
सुधांशु पंत को राजस्थान लौटने के साथ दे दिया पीएचईडी यानी, पब्लिक डीलिंग जैसा जिम्मेदारी भरा विभाग. सुधांशु पंत कोरोना के दौरान 9 माह तक रहे केंद्रीय सेवा में रहकर हेल्थ मिनिस्ट्री में अपनी दक्षता दिखाई तो वहीं कोरोना के केंद्रीय अध्ययन दल में भी वे हुए शामिल रहे.
दिनेश यादव को जीएडी सचिव पद की महती जिम्मेदारी...
जीएडी के साथ कैबिनेट सचिवालय, संपदा, स्टेट मोटर गैराज, नागरिक उड्डयन, पदेन चीफ ऑफ प्रोटोकॉल, महानिदेशक नागरिक उड्डयन के साथ खेल व युवा मामलात विभाग सचिव का भी दिया गया चार्ज. इससे पहले भास्कर सावंत के जिम्मे था खेल सचिव का चार्ज. दिनेश यादव सचिवालय से थे. अभी थे बाहर, अब आए सचिवालय में. नगर निगम जयपुर ग्रेटर आयुक्त पद से सामान्य प्रशासन सचिव पद का दिया गया चार्ज. प्रीतम बी यशवंत के तबादले के बाद खाली था पद.
पढ़ें : जयपुर में तेज रफ्तार ट्रोले ने दोपहिया वाहनों को कुचला, 3 की मौत
14 प्रमोटी आईएएस के कंधों पर जिले की जम्मेदारी...
हाल ही में आरएएस से प्रमोट हुए आईएएस में राजेंद्र विजय और हरिमोहन मीणा को मिली कलेक्ट्री, जबकि कुल 14 में से कुछ को ही मिली अभी प्रमोशन पोस्टिंग.हालांकि बदले गए 3 कलेक्टर में सांवरमल भी हैं प्रमोटी आईएएस. सांवरमल अभी केंद्रीय डेप्यूटेशन से लौटे हैं होम कैडर में. अब आते ही मिली चूरू में कलेक्टरी.
आशुतोष पेडनेकर होंगे अब नए उद्योग सचिव...
आशुतोष पेडनेकर को पूरा उद्योग का जिम्मा देकर बढ़ाया उनका कद. नरेशपाल गंगवार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद वे संभाल रहे थे अतिरिक्त चार्ज के रूप में उन्हें एमएसएमई राजकीय उपक्रम, अप्रवासी भारतीय डीएमआईसी, ओएसडी भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण, सचिव विनियोजन, निवेश संवर्धन ब्यूरो एमडी रीको और डीएमआईसी आयुक्त जैसे अहम पद दिए.
ऐसा कर बढ़ाया कद...
पीसी किशन थे अब तक सिर्फ ईजीएस आयुक्त और निदेशक स्वच्छता, पंराज, स्वायत्त शासन विभाग
मंजू जयपाल को प्रमोटी पोस्टिंग...
अब मंजू राजपाल का भार हल्का करके उन्हें ग्रामीण विकास में बनाया गया सचिव. उन्हें मिली प्रमोशन पोस्टिंग, लेकिन नहीं बदला विभाग.