ETV Bharat / state

अब इस ऐप के जरिए सेहत रहेगी दुरुस्त - jaipur news

डिजिटल होती इस दुनिया में सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है. ऐसे में हमारे विशेषज्ञों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. अब आप जो भी खाएंगे. उसका हिसाब कोई रखने वाला है. आपको जानकर यह हैरानी होगी न आखिर कौन है वह.

जयपुर लेटेस्ट न्यूज, स्वास्थ्य अपडेट जयपुर न्यूज, jaipur latest news, jaipur news
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 12:43 PM IST

जयपुर/ नई दिल्ली. विशेषज्ञों ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसे 'ऑन ट्रैक' कहा जाता है. यह डिवाइस आपके वजन घटाने में सहायक होगी. इतना ही नहीं आप जो भी एक्सरसाइज करते है, उसका भी रिकार्ड यह रखेगी और तो और आपके वर्कआउॅट को सही दिशा देने का भी काम करेगी.

अक्सर जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे होते है. उनके पास अनुभव की कमी के कारण वे ज्यादा दिन तक अपने लक्ष्य पर टिक नहीं पाते हैं. इससे होता ये है कि या तो वे अपना वजन कम कर लेते है. या फिर और भी बढ़ा लेते हैं.

पढ़ें- आज पधारेंगें गणपति, जानिए कौन सा है वो शुभ मुहूर्त जिसमें करा सकते हैं गणपति को दहलीज पार

जर्नल में प्रकाशित अध्ययन 'ट्रांसलेशनल बिहेवियरल मेडिसिन' के अनुसार यह एक आकड़ा बताता है कि कई लोग इस तरह के ऐप की इस्तेमाल करते है. ऑन ट्रेक ऐप अधिक सांख्यकी गणनाओं के आधार पर बनाया गया है.

पढ़ें- जयपुर सहित कई जिलों में जमकर हुई बारिश, 6 जिलों में भारी बारिश के संकेत

यह डिवाइस आपके खान-पान का पैटर्न खासकर आपके वेट लॅास डाइट में जिन चाजों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए. उसकी भी जानकारी आपको देगा. साथ ही आप क्या और कब खाते हैं. इसका भी लेखा-जोखा रखने का काम करेगा. यदि आप गलती से कुछ ऐसा खा भी लेते है जिससे आपके डाइट प्लान के खिलाफ है तो यह डिवाइस सांख्यिकी गणनाओं के आधार पर आपको एक कोचिंग मैजेस भेजता है कि यह खाने से आप जोखिम में हैं.

जयपुर/ नई दिल्ली. विशेषज्ञों ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसे 'ऑन ट्रैक' कहा जाता है. यह डिवाइस आपके वजन घटाने में सहायक होगी. इतना ही नहीं आप जो भी एक्सरसाइज करते है, उसका भी रिकार्ड यह रखेगी और तो और आपके वर्कआउॅट को सही दिशा देने का भी काम करेगी.

अक्सर जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे होते है. उनके पास अनुभव की कमी के कारण वे ज्यादा दिन तक अपने लक्ष्य पर टिक नहीं पाते हैं. इससे होता ये है कि या तो वे अपना वजन कम कर लेते है. या फिर और भी बढ़ा लेते हैं.

पढ़ें- आज पधारेंगें गणपति, जानिए कौन सा है वो शुभ मुहूर्त जिसमें करा सकते हैं गणपति को दहलीज पार

जर्नल में प्रकाशित अध्ययन 'ट्रांसलेशनल बिहेवियरल मेडिसिन' के अनुसार यह एक आकड़ा बताता है कि कई लोग इस तरह के ऐप की इस्तेमाल करते है. ऑन ट्रेक ऐप अधिक सांख्यकी गणनाओं के आधार पर बनाया गया है.

पढ़ें- जयपुर सहित कई जिलों में जमकर हुई बारिश, 6 जिलों में भारी बारिश के संकेत

यह डिवाइस आपके खान-पान का पैटर्न खासकर आपके वेट लॅास डाइट में जिन चाजों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए. उसकी भी जानकारी आपको देगा. साथ ही आप क्या और कब खाते हैं. इसका भी लेखा-जोखा रखने का काम करेगा. यदि आप गलती से कुछ ऐसा खा भी लेते है जिससे आपके डाइट प्लान के खिलाफ है तो यह डिवाइस सांख्यिकी गणनाओं के आधार पर आपको एक कोचिंग मैजेस भेजता है कि यह खाने से आप जोखिम में हैं.

New Delhi, Sep 02 (ANI): Researchers claim a first-of-its-kind Smartphone app called OnTrack can predict ahead of time when users are likely to lapse in their weight loss plan and help them stay on track. People on weight loss plans often experience lapses, which can prevent successful weight loss or even lead to weight regain, according to the study published in the journal, 'Translational Behavioural Medicine'. The study evaluated the effectiveness of the app among weight loss program participants, individuals attempting to follow a structured online weight management plan from WW (previously known as Weight Watchers) for eight weeks. OnTrack uses advanced statistical methods -- machine learning -- to learn over time a user's individual patterns of eating. Specifically, it learns patterns that are predictive of staying on one's weight loss plan and patterns that are predictive of lapsing from one's plan. When the algorithm detected the risk of lapsing is high, it sends a special coaching message that matches the reasons that someone is at risk. For example, the app can predict a person is eating late at night because of being bored at home with tempting food. The predictions got better over time as the app learns a user's behavioural patterns. Since the study was successful, the next step is a randomised clinical trial to confirm the app's efficacy as a weight-loss tool.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.