चाकसू (जयपुर). चाकसू सेटेलाइट राजकीय चिकित्सालय में बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें कि 357 बच्चों ने स्वास्थ्य लाभ लिया.
वहीं अस्पताल मुख्य प्रभारी डॉ. ऋतुराज मीणा ने बताया कि शिविर में राजकीय स्कूलों और आंगनबाड़ी से चिन्हित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां दी गईं. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम की ओर से ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया गया. जिसमें उन्होंने ब्लॉक के विभिन्न रोगों से ग्रस्ति बच्चों का सर्वे किया गया.
जिसके बाद उसी सर्वे के आधार पर चिन्हित बच्चों को 108 एम्बुलेंस सेवा यूनिट की मदद से बुधवार को राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में आयोजित शिविर में लाया गया. जहां रोग विशेषज्ञों की ओर से उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया.
पढ़ें: रिश्वत के मामले में निवाई एसडीएम कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई
वहीं प्रभारी अधिकारी के अनुसार शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, चर्म रोग, आंख, कान और गला रोगों के विशेषज्ञों ने भाग लिया. शिविर में शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिमोहन मीणा, ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. रिछपाल राम, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता महरिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलू खन्ना, आरबीएसके स्वास्थ्य टीम एवं संस्थान के स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं.