जयपुर. राजस्थान के हेड ऑफ फॉरेस्ट सीएस रत्नासामी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए. इस अवसर पर जयपुर वन मुख्यालय अरण्य भवन में हुए विदाई समारोह में प्रदेश भर के वन अधिकारी और वनकर्मी मौजूद रहे. अरण्य भवन में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में वन विभाग के आला अधिकारियों ने रत्नासामी को भावभीनी विदाई दी.
समारोह के दौरान अधिकारियों ने सीएस रत्नासामी को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव भी साझा की है. विदाई समारोह में रत्नासामी के परिजन भी शामिल हुए. रत्नासामी को वन और वन्य जीव संरक्षण का व्यापक अनुभव है. रत्नास्वामी 1984 बैच के आईएफएस अधिकारी है, जिनकी पहली पोस्टिंग प्रदेश के बांसवाड़ा में वर्ष 1986 में हुई थी. अपनी 33 साल की सर्विस में रत्नास्वामी अधिकांश समय जयपुर में ही रहे.
रिटायर्ड हुए हेड ऑफ फॉरेस्ट सीएस रत्नासामी ने कहा कि विभाग में एकमत लाकर सभी को एकता में रखकर बेहतर काम किया जा सकता है. सभी कर्मचारियों को एकजुट करके विभाग को आगे बढ़ाया जा सकता है. सभी को पब्लिक के लिए काम करना चाहिए.
वन विभाग के हेड ऑफ फॉरेस्ट सीएस रत्नासामी के रिटायर्ड होने के बाद वन विभाग के मुखिया का पद खाली हो गया है. अब सभी को इंतजार है कि आखिर वन विभाग का अगला मुखिया कौन होगा. रत्नासामी के बाद सीनियर अधिकारियों में सबसे पहले जीवी रेड्डी का नाम आता है. इसके बाद दीपक भटनागर, योगेंद्र दक, एनसी जैन भी हेड ऑफ फॉरेस्ट की दौड़ में शामिल है. अब देखना होगा कि इनमें से वन विभाग की कमान किसके हाथों में जाती है.