जयपुर. राजधानी जयपुर में ड्यूटी से लौट रहे एक हेड कांस्टेबल को एक कार चालक ने टक्कर मार दी. इससे हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. यह घटना रविवार देर रात को गजसिंहपुर के पास की है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर कार चालक की पहचान में जुटी है. मामले की जांच दुर्घटना थाना (दक्षिण) पुलिस कर रही है.
दुर्घटना थाना (दक्षिण) के एएसआई हरिनारायण के अनुसार, ज्योति नगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल गणपतलाल यादव रविवार रात को ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर जा रहे थे. इस दौरान गजसिंहपुर इलाके में सुनसान जगह उनकी बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार चालक गाड़ी भागकर ले गया. मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इस दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. उनका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. दुर्घटना (दक्षिण) थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.
पढ़ें : अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 लाख 50 हजार की ली थी सुपारी
जहां हादसा हुआ वहां सीसीटीवी नहीं : पुलिस के अनुसार, जिस जगह कार ने गणपतलाल की बाइक को टक्कर मारी है. वहां आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. ऐसे में मुख्य सड़क के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर संदिग्ध वाहन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. आसपास के लोगों से भी कार और कार सवार को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.
डिलीवरी बॉय की आंखों में मिर्च झोंककर पार्सल छीन ले गया बदमाश : राजधानी जयपुर के आदर्श नगर इलाके में पार्सल देने गए डिलीवरी बॉय की आंखों में मिर्च झोंककर पार्सल छीन ले जाने का एक मामला सामने आया है. इस पार्सल में करीब 51 हजार रुपए की अंगूठी होने की बात सामने आई है. अब इस घटना को लेकर आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश की तलाश में जुटी है.