फलोदी (जोधपुर). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए बुधवार को बाप थाना हेड कांस्टेबल भागीरथ विश्नोई को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते ट्रेप किया गया है. मारपीट के मामले में मदद करने की एवज में आरोपी हेड कांस्टेबल भागीरथ विश्नोई द्वारा रिश्वत की राशि मांगी गई थी. वहीं एसीबी जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
एसीबी के सीआई मनीष वैष्णव ने बताया कि पूनम सिंह और भगवान निवासी टेकरा 9 जुलाई को एसीबी कार्यालय में पेश हुए थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि परिवादी भगवान सिंह और उसके चार पुत्रों के विरुद्ध बाप थाने में दर्ज मारपीट के मामले में मुलजिमों के नाम हटाने के एवज में मुख्य आरक्षी भागीरथ राम ने रिश्वत की मांग की है.
प्रारंभ में हेड कांस्टेबल ने 30 हजार रिश्वत की मांग की थी. जो बाद में 13 हजार रुपये में तय हुआ. लेकिन बुधवार को सुबह 11 बजे एसीबी की टीम ने 8 हजार का सत्यापन कर बाप थाने के मुख्य आरक्षी कार्यालय में हेड कांस्टेबल भागीरथ राम को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप किया गया. मौके पर रकम बरामदगी के साथ ही कार्रवाई जारी है.