ETV Bharat / state

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: रिजॉर्ट जा रही SOG की टीम को हरियाणा पुलिस ने रास्ते में रोका

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 12:01 AM IST

राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच मामले में एसओजी की टीम हरियाणा के मानेसर में कैंप लगा रखा है. मामले को लेकर डीजीपी भूपेंद्र यादव ने हरियाणा पुलिस को पत्र लिखकर एसओजी की टीम की जांच में सहयोग की अपील की थी. गुरुवार को एसओजी की टीम मानेसर स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत और बेस्ट वेस्टर्न कंट्री क्लब रिजॉर्ट से कुछ रिकॉर्ड लेने के लिए रवाना हुई लेकिन टीम को हरियाणा पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया.

mla horse trading,  विधायक खरीद-फरोख्त, sog-team
SOG की टीम को हरियाणा पुलिस ने रास्ते में रोका

जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच करने के लिए मानेसर में कैंप कर रही एसओजी की टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एसओजी की टीम गुरुवार को मानेसर स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत और बेस्ट वेस्टर्न कंट्री क्लब रिजॉर्ट से कुछ रिकॉर्ड लेने के लिए रवाना हुई. लेकिन टीम को रास्ते में ही रोक दिया गया.

SOG की टीम को हरियाणा पुलिस ने रास्ते में रोका

एसओजी की टीम ने जब इस पूरे प्रकरण में जांच के लिए हरियाणा पुलिस से सहयोग मांगा तो हरियाणा पुलिस ने मदद करने के बजाय एसओजी की जांच में रोड़ा अटकाने का काम किया. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में जांच कर रही एसओजी की टीम के डिप्टी एसपी कमल सिंह जब बेस्ट वेस्टर्न कंट्री क्लब रिजॉर्ट के लिए रवाना हुए तो रिजॉर्ट से 2 किलोमीटर पहले हसनपुरा बस स्टैंड पर नाके पर तैनात हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

ये भी पढ़ें: राजस्थान सियासी संकट: विधायकों की बाड़ाबंदी का 11वां दिन, फोटो वीडियो बनाने पर लगी रोक

हसनपुरा बस स्टैंड से हरियाणा पुलिस ने आगे जाने की इजाजत नहीं दी. डिप्टी एसपी कमल सिंह ने रिसोर्ट के मैनेजर से बात की और उन्हें नाके पर आ कर रिकॉर्ड देने को कहा. जिसके बाद रिसोर्ट के मैनेजर ने नाके पर आकर एसओजी टीम को रिकॉर्ड सौंपा.

ये भी पढ़ें: राजस्थान की जनता चाहती है कि चुनी हुई सरकार नहीं गिरेः प्रताप सिंह खाचरियावास

राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने हरियाणा पुलिस को पत्र लिखकर एसओजी की टीम की जांच में सहयोग करने की है. मामले को लेकर हरियाणा पुलिस के द्वारा भी सहयोग का आश्वासन दिया गया है. हालांकि, जिस तरह का बर्ताव हरियाणा पुलिस द्वारा एसओजी टीम के साथ किया जा रहा है उसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच करने के लिए मानेसर में कैंप कर रही एसओजी की टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एसओजी की टीम गुरुवार को मानेसर स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत और बेस्ट वेस्टर्न कंट्री क्लब रिजॉर्ट से कुछ रिकॉर्ड लेने के लिए रवाना हुई. लेकिन टीम को रास्ते में ही रोक दिया गया.

SOG की टीम को हरियाणा पुलिस ने रास्ते में रोका

एसओजी की टीम ने जब इस पूरे प्रकरण में जांच के लिए हरियाणा पुलिस से सहयोग मांगा तो हरियाणा पुलिस ने मदद करने के बजाय एसओजी की जांच में रोड़ा अटकाने का काम किया. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में जांच कर रही एसओजी की टीम के डिप्टी एसपी कमल सिंह जब बेस्ट वेस्टर्न कंट्री क्लब रिजॉर्ट के लिए रवाना हुए तो रिजॉर्ट से 2 किलोमीटर पहले हसनपुरा बस स्टैंड पर नाके पर तैनात हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

ये भी पढ़ें: राजस्थान सियासी संकट: विधायकों की बाड़ाबंदी का 11वां दिन, फोटो वीडियो बनाने पर लगी रोक

हसनपुरा बस स्टैंड से हरियाणा पुलिस ने आगे जाने की इजाजत नहीं दी. डिप्टी एसपी कमल सिंह ने रिसोर्ट के मैनेजर से बात की और उन्हें नाके पर आ कर रिकॉर्ड देने को कहा. जिसके बाद रिसोर्ट के मैनेजर ने नाके पर आकर एसओजी टीम को रिकॉर्ड सौंपा.

ये भी पढ़ें: राजस्थान की जनता चाहती है कि चुनी हुई सरकार नहीं गिरेः प्रताप सिंह खाचरियावास

राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने हरियाणा पुलिस को पत्र लिखकर एसओजी की टीम की जांच में सहयोग करने की है. मामले को लेकर हरियाणा पुलिस के द्वारा भी सहयोग का आश्वासन दिया गया है. हालांकि, जिस तरह का बर्ताव हरियाणा पुलिस द्वारा एसओजी टीम के साथ किया जा रहा है उसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.