बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के बस्सी कस्बे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर कार्यकर्ताओ का मुंह मीठा करवाया हैं. राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले की 15/16 नम्बर के बाद नवसृजित ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के नवसर्जन के फैसले पर रोक लगा दी थी. जिसको लेकर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में गई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया. जिससे बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में दो नई ग्राम पंचायतों का नवसर्जन हुआ हैं. बस्सी पंचायत समिति में मानगढ़ खोखावाला और तुंगा पंचायत समिति में तुंगी ग्राम पंचायत का नवसर्जन हुआ हैं. वहीं, तुंगा पंचायत समिति में से पांच ग्राम पंचायते लालगढ़, हंसमहल, श्यामपुरा कचौलिया, फालियावास और सिन्दोलि को बस्सी पंचायत समिति में शामिल किया गया हैं.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बस्सी पंचायत समिति में 31 ग्राम पंचायते और तुंगा पंचायत समिति में 24 ग्राम पंचायते हो गई हैं. फैसले के बाद जिला पार्षद बेनीप्रसाद कटारिया कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और पटाखे फोड़कर कार्यकर्ता और आमजन को लड्डू खिलाकर मुह मीठा करवाया और फैसले का स्वागत किया. साथ ही बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया.