ETV Bharat / state

Hansika Sohail Wedding: मुंडोता पैलेस की मुरीद हुई हंसिका, यूं किया खुशी का इजहार! - मुंडोता पैलेस की मुरीद हुई हंसिका

बॉलीवुड और टॉलीवुड की अदाकारा हंसिका मोटवानी का प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गया है (Hansika in Mundota). 4 दिसंबर को हंसिका सोहेल की शादी मुंडोता पैलेस में होगी. पैलेस की खूबसूरती से एक्ट्रेस काफी प्रभावित हैं. इतनी की उन्होंने खुशी का इजहार झूमकर किया. उनका ये वीडियो खूब देखा जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 4:12 PM IST

जयपुर. बॉलीवुड और टॉलीवुड की अदाकारा हंसिका मोटवानी जयपुर के मुंडोता पैलेस में शादी की रस्मों में भाग ले रही हैं (Hansika Sohail wedding). राजस्थान के गढ़ किलों की खूबसूरती से प्रभावित होकर हंसिका ने अपने मंगेतर और करीबी दोस्त सोहेल कथूरिया के साथ राजस्थान में शादी रचाने का फैसला किया था. गुरुवार को वे मुंबई से परिजनों के साथ जयपुर पहुंची और कार में सवार होकर कालवाड स्थित मूंडोता फोर्ट के लिए रवाना हुई.

इसके बाद मुंडोता पैलेस में खास अंदाज में हंसिका का स्वागत किया गया. होने वाली दुल्हनिया भी उत्साहित नजर आईं. मुंडोता पैलेस के शाही कार्ड पर शादी के प्लान को देखते हुए एक तस्वीर भी हंसिका की सामने आई है. इसके साथ ही उनके स्वागत के लिए केक और खान-पान के दूसरे सम्मान भी टेबल पर सजे हुए नजर आते हैं.

टेंट में पहुंचकर लगाए ठुमके- तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में हंसिका की हैसियत एक मशहूर अदाकारा के रूप में रही है. जैसे ही हंसिका मुंडोता पहुंचती हैं, तो उनके स्वागत में मेहमाननवाजी के लिए लगाए गए टेंट में एक गाने पर थिरकती हुई नजर आती हैं. 9 सेकंड की वीडियो क्लिप में उनका उत्साह देखा जा सकता है. हंसिका गुरुवार को फ्लोरल जंपसूट में जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थीं.

पढ़ें-डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जयपुर पहुंची हंसिका मोटवानी, मुंडोता किले में 4 तारीख को सोहेल संग रचाएंगी शादी

रोशनी से नहाया मुंडोता गढ़ - अरावली की पहाड़ियों पर बने मूंडोता गढ़ की खूबसूरती का हर कोई कायल है. इसके आसपास के खेत खलियान, लंबा चौड़ा पोलो का मैदान और गढ़ के नजदीक बनी हवेली और गेस्ट टेंट कैंप यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. गुरुवार शाम रंग बरंगी रोशनी से सजा गढ़ मेहमानों के स्वागत में बाहें खोलता हुआ नजर आया. तलहटी में शादी समारोह के लिए फूलों की सजावट के बीच रोशनी ने गढ़ की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.

गौरतलब है कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान में पुराने गढ़ किलों को सजाकर टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए वेडिंग सीजन को एक सौगात के रूप में देखा जा रहा है. एक साल पहले ही सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में अभिनेत्री कैटरना कैफ और अभिनेता विकी कौशल की शादी भी ऐसे ही पुराने किले में की गई थी. वही देश विदेश से भी लोग इन किलो की खूबसूरती से आकर्षित होकर निजी कार्यक्रमों में लगातार शिरकत करने राजस्थान पहुंचते हैं.

जयपुर. बॉलीवुड और टॉलीवुड की अदाकारा हंसिका मोटवानी जयपुर के मुंडोता पैलेस में शादी की रस्मों में भाग ले रही हैं (Hansika Sohail wedding). राजस्थान के गढ़ किलों की खूबसूरती से प्रभावित होकर हंसिका ने अपने मंगेतर और करीबी दोस्त सोहेल कथूरिया के साथ राजस्थान में शादी रचाने का फैसला किया था. गुरुवार को वे मुंबई से परिजनों के साथ जयपुर पहुंची और कार में सवार होकर कालवाड स्थित मूंडोता फोर्ट के लिए रवाना हुई.

इसके बाद मुंडोता पैलेस में खास अंदाज में हंसिका का स्वागत किया गया. होने वाली दुल्हनिया भी उत्साहित नजर आईं. मुंडोता पैलेस के शाही कार्ड पर शादी के प्लान को देखते हुए एक तस्वीर भी हंसिका की सामने आई है. इसके साथ ही उनके स्वागत के लिए केक और खान-पान के दूसरे सम्मान भी टेबल पर सजे हुए नजर आते हैं.

टेंट में पहुंचकर लगाए ठुमके- तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में हंसिका की हैसियत एक मशहूर अदाकारा के रूप में रही है. जैसे ही हंसिका मुंडोता पहुंचती हैं, तो उनके स्वागत में मेहमाननवाजी के लिए लगाए गए टेंट में एक गाने पर थिरकती हुई नजर आती हैं. 9 सेकंड की वीडियो क्लिप में उनका उत्साह देखा जा सकता है. हंसिका गुरुवार को फ्लोरल जंपसूट में जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थीं.

पढ़ें-डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जयपुर पहुंची हंसिका मोटवानी, मुंडोता किले में 4 तारीख को सोहेल संग रचाएंगी शादी

रोशनी से नहाया मुंडोता गढ़ - अरावली की पहाड़ियों पर बने मूंडोता गढ़ की खूबसूरती का हर कोई कायल है. इसके आसपास के खेत खलियान, लंबा चौड़ा पोलो का मैदान और गढ़ के नजदीक बनी हवेली और गेस्ट टेंट कैंप यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. गुरुवार शाम रंग बरंगी रोशनी से सजा गढ़ मेहमानों के स्वागत में बाहें खोलता हुआ नजर आया. तलहटी में शादी समारोह के लिए फूलों की सजावट के बीच रोशनी ने गढ़ की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.

गौरतलब है कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान में पुराने गढ़ किलों को सजाकर टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए वेडिंग सीजन को एक सौगात के रूप में देखा जा रहा है. एक साल पहले ही सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में अभिनेत्री कैटरना कैफ और अभिनेता विकी कौशल की शादी भी ऐसे ही पुराने किले में की गई थी. वही देश विदेश से भी लोग इन किलो की खूबसूरती से आकर्षित होकर निजी कार्यक्रमों में लगातार शिरकत करने राजस्थान पहुंचते हैं.

Last Updated : Dec 2, 2022, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.