जयपुर. राजधानी जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी में जिप्सी ऑफ द ट्रैक लाकर पर्यटकों की जान सांसत में डालने का मामला सामने आया है. वन विभाग ने जिप्सी चालक पर कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के लिए चालक को बैन कर दिया है. सोमवार को झालाना लेपर्ड सफारी में रोस्टर के दौरान लगी 23 नंबर की गाड़ी ऑफ द ट्रैक पर चली गई. ट्रैक दो के आगे जिप्सी नाले में फस गई. वन विभाग के कर्मचारियों ने दूसरी जिप्सी की सहायता से जिप्सी को बाहर निकाला.
झालाना के क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी के मुताबिक 22 मई को सुबह की पारी में जिप्सी चालक अशोक जिप्सी को ऑफ द ट्रैक पर ले गया. जिप्सी ऑफ द ट्रैक जाकर फस गई थी, जिसे दूसरी जिप्सी की सहायता से बाहर निकाला गया. ऐसे में पर्यटको की जान को भी खतरा होने की संभावना रहती है. जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालक अशोक को झालाना और आमागढ़ सफारी में एक सप्ताह के लिए प्रतिबंधित किया गया है.
इसे भी पढ़ें - Leopard Safari in Udaipur: उदयपुर में भी अब लेपर्ड सफारी का रोमांच, 22 से होगा आगाज
वाहन चालक को चेतावनी दी गई है. साथ ही सभी जिप्सी चालकों को कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन नहीं करें. नियमों के तहत ही पर्यटकों को सफारी करवाएं. कोई भी सफाई के नियमों का उल्लंघन करेगा, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. झालाना में सुबह और शाम दो पारियों में लेपर्ड सफारी करवाई जाती है. अलग-अलग ट्रैक बनाए गए हैं. ट्रैक से आउट जाने और नियम तोड़ने वाले जिप्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी नियमों का उल्लंघन करने पर कई जिप्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.
जानकारी के मुताबिक नियमों का उल्लंघन करने पर पहले भी कई जिप्सी चालको के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है. पहले जिससे चालक के साथ गाड़ी के रोस्टर भी प्रतिबंधित किए गए थे. लेकिन इस बार वन विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने पर जिससे चालक को केवल 1 सप्ताह के लिए बैन करके इतिश्री कर ली है.