जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल मनोनीत किया गया है. राज्यपाल मनोनीत होने के बाद आज कटारिया विधानसभा नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा देंगे. इसके बाद बीजेपी की सदस्यता से भी इस्तीफा देंगे. आज शाम शाम 7:30 बजे विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी की ओर से विधानसभा परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित सभी 200 सदस्य मौजूद रहेंगे.
जोशी ने दिखाई उदारता
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को आज विधानसभा में विदाई दी जाएगी. समारोह में परिवार को शामिल होने को लेकर कटारिया ने स्पीकर सीपी जोशी से आग्रह किया था कि परिवार के कुछ सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं. ऐसे में इस विदाई समारोह के लिए परिवार के सदस्यों का विधानसभा पास बन जाए. इस पर अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा मैंने सचिव को पहले ही निर्देश दे दिए हैं. विधानसभा का प्रतिनिधि आपके घर जाएगा और ससम्मान सभी सदस्यों के पास पहुंचाए जाएंगे.
पढ़ें- Rajasthan Vidhan Sabha: विधानसभा में कटारिया हुए भावुक, स्पीकर जोशी ने कही ये बड़ी बात
विदाई समारोह ये होंगे शामिल
विदाई समारोह में नेता प्रतिपक्ष के परिवार के सदस्य के अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित तमाम पक्ष विपक्ष के 200 विधानसभा सदस्य इस विदाई समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सहित चुनिंदा वरिष्ठ विधानसभा सदस्य कटारिया के साथ बिताए अपने अनुभव को साझा भी करेंगे.
कटारिया कल देंगे सभी विधायकों को रात्रि भोज
नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद कटारिया शुक्रवार को बीजेपी की सदस्यता सभी इस्तीफा देंगे. राजनीतिक जीवन से विदाई के बीच कटारिया सभी विधायकों को शुक्रवार को जयपुर के होटल में रात्रि भोज देंगे. बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिंह कटारिया को असम का राज्यपाल नियुक्त किया है. इसके साथ ही 13 अन्य राज्यों में भी राज्यपाल बदले गए हैं.
पढ़ें- न पैसे वाला, न कोई उद्योगपति एक साधारण कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी उसका किया निर्वहन - कटारिया
कटारिया का राजनीतिक जीवन
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया 8 बार विधायक और एक बार लोकसभा के सांसद रह चुके हैं. इसके साथ ही 2 बार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और 2 बार वसुंधरा राजे सरकार में गृह मंत्री रह चुके हैं. कटारिया प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. गुलाबचंद कटारिया का राजस्थान बीजेपी की राजनीति में एक बड़ा अनुभव रहा है. कटारिया सदन में पार्टी की ओर से हमेशा मुखर होकर अपने पक्ष को रखते हैं. कटारिया को एक भावुक राजनेता के रूप में भी देखा जाता है. कटारिया कई बार अपने भाषण के दौरान भावुक भी हो जाते हैं.