जयपुर. आखिर आज गुरुवार को गुजरात में चुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. चुनाव दो चरण में 1 और 5 दिसंबर को होंगे और नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. गुजरात न केवल राजस्थान से जुड़ा हुआ राज्य है, बल्कि इस बार के गुजरात चुनाव में (Leader of Rajasthan in Gujarat) राजस्थान के नेताओं को विशेष जिम्मेदारी के चलते भी इस बार का गुजरात चुनाव राजस्थान के लिए खास रहने वाला है.
जहां एक ओर गुजरात चुनाव में प्रभारी की भूमिका राजस्थान के ही पूर्व मंत्री रघु शर्मा निभा रहे हैं तो वरिष्ठ पर्यवेक्षक की भूमिका में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. यही कारण है कि राजस्थान के 12 मंत्रियों, 10 विधायकों समेत कुल 25 नेताओं को गुजरात की 26 में से 20 लोकसभा सीटों पर पर्यवेक्षक के तौर पर लगाया गया है. क्योंकि हर लोकसभा सीट में आठ से 10 विधानसभा सीट आती हैं. ऐसे में करीब 200 विधानसभा सीटों में टिकट वितरण से लेकर चुनाव जीतने की रणनीति बनाने और प्रचार का काम संभालने के लिए इन नेताओं को गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा और वरिष्ठ पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सहायता के लिए गुजरात चुनाव की जिम्मेदारी दी थी.
पढ़ें : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 : एक और पांच दिसंबर को होगी वोटिंग, आठ दिसंबर को मतगणना
इन मंत्रियों-विधायकों को लगाया लोकसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक :
- साले मोहम्मद, इंद्राज गुर्जर - कच्छ
- अशोक चांदना - बनासकांठा
- रामलाल जाट- पाटन
- उदयलाल आंजना - मेहसाणा
- सुरेश मोदी - गांधीनगर
- हाकम अली - अहमदाबाद पूर्व
- अमीन कागजी, धर्मेंद्र राठौड़ - अहमदाबाद वेस्ट
- शकुंतला रावत, अशोक बैरवा - सुरेंद्र नगर
- प्रमोद जैन भाया, पानाचंद मेघवाल - राजकोट
- राजेंद्र यादव- जामनगर
- करण सिंह यादव, महेंद्र गहलोत - जूनागढ़
- सुखराम बिश्नोई, गोपाल मीणा - अमरेली
- बीडी कल्ला- आनंद
- अमित चाचाण - खेड़ा
- ताराचंद भगोरा - पंचमहल
- महेंद्र जीत सिंह मालवीय - दाहोद
- अर्जुन बामणिया - छोटा उदयपुर
- गोविंद राम मेघवाल - भरूच
- रामलाल मीणा- बारडोली
- राजकुमार शर्मा - सूरत