जयपुर. यात्रियों को जान कर खुशी होगी कि जयपुर से ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि बीते 20 दिन से जयपुर से प्रभावित ट्रेनों का संचालन रविवार देर रात 9 बजे से सामान्य हो गया है.
ऐसे में पहली ट्रेन दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम सुपरफास्ट बीती रात 9 बजे जयपुर स्टेशन पहुंची. असल में वेस्टर्न सर्किल के कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) ने जयपुर स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य को हरी झंडी दे दी है. इसके बाद से ट्रेनों का संचालन भी सामान्य हो गया है.
यह भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: पर्यटकों की बाट जोह रहा हाथी गांव का वीआईपी गेस्ट हाउस...सरकार के लाखों रुपये बर्बाद!
हालांकि अभी ट्रैक की पैकिंग और सिग्नलिंग से जुडे कुछ काम बाकी है. इसलिए कुछ ट्रेनों का संचालन अभी भी प्रभावित रहेगा. जो कि पूरी तरह से पांच सितंबर से सामान्य हो पाएगा. वहीं सीआरएस ने निर्माण विभाग के कार्य की प्रशंसा भी की.