ETV Bharat / state

महापौर सौम्या गुर्जर ने सड़कों से उठाया कूड़ा, जानिए पूरा मामला - Garbage Collection in jaipur

जयपुर शहर में गंदगी को देखते हुए ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने झाड़ू उठा लिया और सफाई की. उनका साथ स्थानीय पार्षदों और जनता ने भी दिया. इस दौरान उन्होंने झोटवाड़ा जोन में 47 नए हूपर को हरी झंडी दिखाई.

Saumya Gurjar cleans road with Broomstick
महापौर सौम्या गुर्जर ने सड़कों से लगाया झाड़ू
author img

By

Published : May 1, 2023, 11:40 AM IST

महापौर सौम्या गुर्जर ने सड़कों से लगाया झाड़ू

जयपुर. विश्व मजदूर दिवस के मौके पर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता महाअभियान की शुरुआत की. जिन स्थानों पर गंदगी रहती है, उन्हें चिह्नित करते हुए 2 घंटे संयुक्त श्रमदान किया. यहां स्थानीय पार्षदों और आम जनता ने भी उनका साथ दिया. इसके बाद मेयर ने झोटवाड़ा जोन में 47 नए हूपर को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने मई में ही जगतपुरा, फिर सांगानेर और विद्याधर नगर जोन में भी नए हूपर शुरू किए जाने की भी बात कही. साथ ही उन्होंने यूजर चार्जेस वसूलने की ओर भी इशारा किया.

3 और जोन में शुरू होंगे हूपर : महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि फिलहाल 47 हूपर आए हैं. हड़ताल की वजह से इन्हें जल्दी शुरू करना पड़ा, लेकिन इसमें कुछ हूपर और जोड़े जाएंगे. इसके साथ हर वार्ड में हर घर तक हूपर पहुंचे, ये व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. इनकी कैपेसिटी 1200 किलो कचरा संग्रहण करने की है. ये सभी नए हूपर हैं, जिन्हें बनाने में समय लग रहा है. अगले 10 दिन में जगतपुरा जोन, इसके बाद सांगानेर और विद्याधर नगर जोन में भी नए हूपर शुरू किए जाएंगे.

पढ़ें. दुर्गाष्टमी पर ग्रेटर निगम महापौर पहुंची कच्ची बस्ती, 551 कन्याओं का किया पूजन

लोगों को भी आगे आना होगा : उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 100% कचरा संग्रहण करने का है. इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग भी की जाएगी. गैराज शाखा, स्वास्थ्य शाखा और जोन उपायुक्त मिलकर इस व्यवस्था को देखेंगे. जब तक जनता जागरूक नहीं होगी, तब तक कोई भी व्यवस्था सफल नहीं हो सकती है. जनता को भी आगे आना होगा. उनके क्षेत्र में हूपर आने का टाइम क्या होना चाहिए, इसका फीडबैक भी देना चाहिए. इसी के अनुसार समय भी निर्धारित किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि कई बार क्षेत्रों में हूपर पहुंचते हैं, लेकिन फिर भी कचरा सड़कों पर डाला जाता है. 3 हजार सफाई कर्मचारी 30 लाख लोगों का कचरा कैसे उठाएंगे? शहर की स्वच्छता के लिए आम जन को भी आगे आना होगा.

पढ़ें. पांच राज्यों के आदिवासी युवाओं के बीच महापौर सौम्या गुर्जर ने गाया गाना

यूजर चार्जेस शुरू करने का इशारा : उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की गाइडलाइन के अनुसार यूजर चार्जेस लेने का सर्वेक्षण में फायदा मिलता है. मालवीय नगर और मुरलीपुरा जोन से यूजर चार्जेस की शुरुआत की जा रही है. इसके बाद अन्य जोन में भी ये व्यवस्था बनाई जाएगी. साथ ही टीम बनाकर यूजर चार्जेस का प्रावधान रखा जाएगा. हर जोन में निगम में टीमें मौजूद हैं. ऐसे में हर चीज का प्राइवेटाइजेशन करना सही नहीं है. मुरलीपुरा और मालवीय नगर जोन के अलावा दूसरे जोन में ये काम निगम स्तर पर किया जाएगा.

बता दें कि यूजर चार्ज वसूलने के लिए मालवीय नगर और मुरलीपुरा जोन में घरों के बाहर आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) कार्ड लगाए गए हैं. कचरा संग्रहण करने वाली कंपनी इसे स्कैन करते हुए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की सुविधा दे रही है. यहां से अब हाउसहोल्ड के अलग-अलग स्लैब के अनुसार शुल्क वसूला जाएगा, जिसके तहत 50 वर्ग गज से छोटे मकानों से ₹20, 50 और 150 वर्ग गज के घरों से ₹80 और 150 वर्ग गज से बड़े मकानों से ₹150 वसूल करने का प्रावधान किया गया है. यही व्यवस्था निगम के दूसरे जोन में भी सुनिश्चित की जाएगी.

महापौर सौम्या गुर्जर ने सड़कों से लगाया झाड़ू

जयपुर. विश्व मजदूर दिवस के मौके पर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता महाअभियान की शुरुआत की. जिन स्थानों पर गंदगी रहती है, उन्हें चिह्नित करते हुए 2 घंटे संयुक्त श्रमदान किया. यहां स्थानीय पार्षदों और आम जनता ने भी उनका साथ दिया. इसके बाद मेयर ने झोटवाड़ा जोन में 47 नए हूपर को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने मई में ही जगतपुरा, फिर सांगानेर और विद्याधर नगर जोन में भी नए हूपर शुरू किए जाने की भी बात कही. साथ ही उन्होंने यूजर चार्जेस वसूलने की ओर भी इशारा किया.

3 और जोन में शुरू होंगे हूपर : महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि फिलहाल 47 हूपर आए हैं. हड़ताल की वजह से इन्हें जल्दी शुरू करना पड़ा, लेकिन इसमें कुछ हूपर और जोड़े जाएंगे. इसके साथ हर वार्ड में हर घर तक हूपर पहुंचे, ये व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. इनकी कैपेसिटी 1200 किलो कचरा संग्रहण करने की है. ये सभी नए हूपर हैं, जिन्हें बनाने में समय लग रहा है. अगले 10 दिन में जगतपुरा जोन, इसके बाद सांगानेर और विद्याधर नगर जोन में भी नए हूपर शुरू किए जाएंगे.

पढ़ें. दुर्गाष्टमी पर ग्रेटर निगम महापौर पहुंची कच्ची बस्ती, 551 कन्याओं का किया पूजन

लोगों को भी आगे आना होगा : उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 100% कचरा संग्रहण करने का है. इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग भी की जाएगी. गैराज शाखा, स्वास्थ्य शाखा और जोन उपायुक्त मिलकर इस व्यवस्था को देखेंगे. जब तक जनता जागरूक नहीं होगी, तब तक कोई भी व्यवस्था सफल नहीं हो सकती है. जनता को भी आगे आना होगा. उनके क्षेत्र में हूपर आने का टाइम क्या होना चाहिए, इसका फीडबैक भी देना चाहिए. इसी के अनुसार समय भी निर्धारित किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि कई बार क्षेत्रों में हूपर पहुंचते हैं, लेकिन फिर भी कचरा सड़कों पर डाला जाता है. 3 हजार सफाई कर्मचारी 30 लाख लोगों का कचरा कैसे उठाएंगे? शहर की स्वच्छता के लिए आम जन को भी आगे आना होगा.

पढ़ें. पांच राज्यों के आदिवासी युवाओं के बीच महापौर सौम्या गुर्जर ने गाया गाना

यूजर चार्जेस शुरू करने का इशारा : उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की गाइडलाइन के अनुसार यूजर चार्जेस लेने का सर्वेक्षण में फायदा मिलता है. मालवीय नगर और मुरलीपुरा जोन से यूजर चार्जेस की शुरुआत की जा रही है. इसके बाद अन्य जोन में भी ये व्यवस्था बनाई जाएगी. साथ ही टीम बनाकर यूजर चार्जेस का प्रावधान रखा जाएगा. हर जोन में निगम में टीमें मौजूद हैं. ऐसे में हर चीज का प्राइवेटाइजेशन करना सही नहीं है. मुरलीपुरा और मालवीय नगर जोन के अलावा दूसरे जोन में ये काम निगम स्तर पर किया जाएगा.

बता दें कि यूजर चार्ज वसूलने के लिए मालवीय नगर और मुरलीपुरा जोन में घरों के बाहर आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) कार्ड लगाए गए हैं. कचरा संग्रहण करने वाली कंपनी इसे स्कैन करते हुए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की सुविधा दे रही है. यहां से अब हाउसहोल्ड के अलग-अलग स्लैब के अनुसार शुल्क वसूला जाएगा, जिसके तहत 50 वर्ग गज से छोटे मकानों से ₹20, 50 और 150 वर्ग गज के घरों से ₹80 और 150 वर्ग गज से बड़े मकानों से ₹150 वसूल करने का प्रावधान किया गया है. यही व्यवस्था निगम के दूसरे जोन में भी सुनिश्चित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.