ETV Bharat / state

जयपुर: चाकसू में आकोडिया ढूंढ नदी रपट पर बजरी से भरा डंपर पलटा, चालक और खलासी घायल

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 9:59 PM IST

जयपुर के चाकसू में रविवार शाम को आकोडिया ढूंढ नदी की श्रतिग्रस्त रपट से होकर गुजर रहा अवैध बजरी से भरा डंपर पलट गया. गनीमत रही की उस समय उसके पास से अन्य साधन नहीं गुजर रहा था, वरना बडा हादसा हो सकता था. वहीं, हादसे में ट्रक चालक और खलासी घायल हो गए हैं.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
चाकसू में आकोडिया ढूंढ नदी रपट पर बजरी से भरा डंपर पलटा

चाकसू (जयपुर). चाकसू क्षेत्र के आसपास के गांवों की सडकों से होकर अवैध बजरी परिवहन धडल्ले से हो रहा हैं. जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहें हैं. इसी के तहत रविवार शाम को आकोडिया ढूंढ नदी की श्रतिग्रस्त रपट से होकर गुजर रहा अवैध बजरी से भरा डंपर रपट धंसने से पलट गया.

गनीमत रही की उस समय उसके पास से अन्य साधन नहीं गुजर रहा था, वरना बडा हादसा हो सकता था. वहीं, हादसे में ट्रक चालक और खलासी घायल बताए जा रहें हैं. बता दें कि सूचना पर पहुंचे आकोडिया सरपंच अर्जुनलाल मीणा ने बताया कि क्षेत्र की सड़कों से रोज सुबह शाम अवैध बजरी परिवहन हो रहा है.

पढ़ें: करौली में उपखंड अधिकारी ने ली ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों मीटिंग, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिससे क्षेत्र की सड़कें टूट गई हैं और आए दिन हादसे हो रहें हैं. बावजूद इसके खनन विभाग और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिससे अवैध बजरी खनन और परिवहन करने वालों के होंसले बुलंद है.

चाकसू विधायक की घोषणा के बाद भी नही बनी रपट...

ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ साल पहले क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के कारण ढूंढ नदी में आए उफान के कारण आकोडिया ढूंढ नदी की रपट टूटकर बह गई थी. उस समय चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने रपट का निरिक्षण कर सात दिन में रपट का काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया था. इसके बाद अभी तक रपट का काम नहीं हुआ है. जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में विधायक सोलंकी के प्रति गहरा रोष है.

चाकसू (जयपुर). चाकसू क्षेत्र के आसपास के गांवों की सडकों से होकर अवैध बजरी परिवहन धडल्ले से हो रहा हैं. जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहें हैं. इसी के तहत रविवार शाम को आकोडिया ढूंढ नदी की श्रतिग्रस्त रपट से होकर गुजर रहा अवैध बजरी से भरा डंपर रपट धंसने से पलट गया.

गनीमत रही की उस समय उसके पास से अन्य साधन नहीं गुजर रहा था, वरना बडा हादसा हो सकता था. वहीं, हादसे में ट्रक चालक और खलासी घायल बताए जा रहें हैं. बता दें कि सूचना पर पहुंचे आकोडिया सरपंच अर्जुनलाल मीणा ने बताया कि क्षेत्र की सड़कों से रोज सुबह शाम अवैध बजरी परिवहन हो रहा है.

पढ़ें: करौली में उपखंड अधिकारी ने ली ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों मीटिंग, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिससे क्षेत्र की सड़कें टूट गई हैं और आए दिन हादसे हो रहें हैं. बावजूद इसके खनन विभाग और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिससे अवैध बजरी खनन और परिवहन करने वालों के होंसले बुलंद है.

चाकसू विधायक की घोषणा के बाद भी नही बनी रपट...

ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ साल पहले क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के कारण ढूंढ नदी में आए उफान के कारण आकोडिया ढूंढ नदी की रपट टूटकर बह गई थी. उस समय चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने रपट का निरिक्षण कर सात दिन में रपट का काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया था. इसके बाद अभी तक रपट का काम नहीं हुआ है. जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में विधायक सोलंकी के प्रति गहरा रोष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.