ETV Bharat / state

Kidnapping in Jaipur - बजरी कारोबारी व युवती का अपहरण, बदमाशों ने मांगी एक करोड़ की फिरौती, 10 लाख रुपए देने के बाद छोड़ा - Etv Bharat Rajasthan News

जयपुर में बदमाशों ने अपहरण करके 1 करोड़ की फिरौती मांगी, लेकिन विराटनगर में 10 लाख में डील हुई तो कारोबारी को बदमाश सुनसान जगह पर छोड़कर चले गए. पुलिस अभी तक युवती की तलाश नहीं कर पाई है.

Gravel businessman and girl kidnapped in Jaipur
बजरी कारोबारी और युवती का अपहरण
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 2:02 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में बजरी कारोबारी व युवती के अपहरण कर विराटनगर में रखा गया. बदमाशों ने अपहरण के बाद एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. जयपुर के मानसरोवर में 10 लाख रुपये देने के बाद बदमाशों ने दोनों को मुक्त किया. पीड़ित की रिपोर्ट पर सोमवार को मुहाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी. पीड़ित का आरोप है कि उसकी गाड़ी में रखे 2.3 लाख रुपये, नगदी, जेवर, मोबाइल और अन्य सामान भी लूट लिया गया.

युवती की जानकारी नहीं - मुहाना थाने के सहायक उप निरीक्षक रामावतार के मुताबिक पीड़ित विकास कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह अपनी धर्म बहन से मिलने के लिए जयपुर के मुहाना लाकर गया था. वहां हथियार की नोक पर कुछ बदमाश कारोबारी और युवती को अपहरण करके को विराटनगर ले गए. बदमाशों ने मारपीट करके 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. बदमाशों के चंगुल से मुक्त होकर पीड़ित जयपुर पहुंचा तो मुहाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. किडनैप की गई युवती के बारे में अभी जानकारी नहीं लग पाई है.

पढ़ें- Garh Palace Theft: गढ़ पैलेस में चोरी, 1 घंटे में 34 एंटीक आइटम चुरा ले गए चोर

पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार वह बजरी का कारोबार करता है. 25 फरवरी की शाम को धर्म बहन से मिलने के लिए होटल हयात रेजिडेंसी के पास गया था. अपनी धर्म बहन से मुलाकात की और मेन रोड पर चाय पी रहा था. इस दौरान धर्म बहन की दो सहेलियां भी आई थी. चाय पीने के बाद पीड़ित व्यापारी विकास वापस अपने घर जाने लगा. जैसे कार के गेट खोलने लगा तभी पांच बदमाश मौके पर पहुंचे और हथियार तान दिया. बदमाशों ने विकास को उसकी गाड़ी में पीछे पटक दिया. विकास के साथ धर्म बहन की सहेली अन्य युवती को भी गाड़ी में पटक लिया. दोनों की आंखों पर पट्टी बांधकर हथियार की नोक पर विराटनगर ले गए, जहां पर बदमाशों ने पीड़ित व्यापारी विकास के साथ मारपीट की और 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. इसके बाद 10 लाख रुपये में डील तय की गई.

विराटनगर में 10 लाख में डील - विकास ने अपने किसी जानकार के जरिए बदमाशों के अन्य साथियों को 10 लाख रुपये दिलवाए. रुपए देने के बाद बदमाश पीड़ित कारोबारी को सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए. थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित कारोबारी जैसे तैसे करके जयपुर पहुंचा और मुहाना थाने में मामला दर्ज करवाया. पीड़ित का आरोप है कि उसकी गाड़ी में करीब 2.30 लाख रुपए रखे हुए थे, साथ ही सोने की चेन, मोबाइल, पर्स और एटीएम कार्ड भी बदमाश लूट कर ले गए.

पढ़ें- Loot In Kishangarh: बंदूक की नोक पर घर में घुसकर लाखों की लूट से मचा हड़कंप

युवती की तलाश जारी - पुलिस के मुताबिक पीड़ित कारोबारी विकास और युवती किट्टू का अपहरण करने वाले बदमाश कारोबारी की कार को बहरोड़ इलाके में लावारिस छोड़ कर फरार हो गए थे. हालांकि अभी तक युवती पुलिस के पास सामने नहीं आई है. युवती का अभी तक कोई सुराग भी नहीं लग पाया है कि वह कहां पर है. युवती की तलाश की जा रही है. संदेह जताया जा रहा है कि कारोबारी और बदमाशों के बीच कोई पुरानी रंजिश भी हो सकती है. पुलिस घटनास्थल और आसपास के इलाकों से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में बजरी कारोबारी व युवती के अपहरण कर विराटनगर में रखा गया. बदमाशों ने अपहरण के बाद एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. जयपुर के मानसरोवर में 10 लाख रुपये देने के बाद बदमाशों ने दोनों को मुक्त किया. पीड़ित की रिपोर्ट पर सोमवार को मुहाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी. पीड़ित का आरोप है कि उसकी गाड़ी में रखे 2.3 लाख रुपये, नगदी, जेवर, मोबाइल और अन्य सामान भी लूट लिया गया.

युवती की जानकारी नहीं - मुहाना थाने के सहायक उप निरीक्षक रामावतार के मुताबिक पीड़ित विकास कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह अपनी धर्म बहन से मिलने के लिए जयपुर के मुहाना लाकर गया था. वहां हथियार की नोक पर कुछ बदमाश कारोबारी और युवती को अपहरण करके को विराटनगर ले गए. बदमाशों ने मारपीट करके 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. बदमाशों के चंगुल से मुक्त होकर पीड़ित जयपुर पहुंचा तो मुहाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. किडनैप की गई युवती के बारे में अभी जानकारी नहीं लग पाई है.

पढ़ें- Garh Palace Theft: गढ़ पैलेस में चोरी, 1 घंटे में 34 एंटीक आइटम चुरा ले गए चोर

पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार वह बजरी का कारोबार करता है. 25 फरवरी की शाम को धर्म बहन से मिलने के लिए होटल हयात रेजिडेंसी के पास गया था. अपनी धर्म बहन से मुलाकात की और मेन रोड पर चाय पी रहा था. इस दौरान धर्म बहन की दो सहेलियां भी आई थी. चाय पीने के बाद पीड़ित व्यापारी विकास वापस अपने घर जाने लगा. जैसे कार के गेट खोलने लगा तभी पांच बदमाश मौके पर पहुंचे और हथियार तान दिया. बदमाशों ने विकास को उसकी गाड़ी में पीछे पटक दिया. विकास के साथ धर्म बहन की सहेली अन्य युवती को भी गाड़ी में पटक लिया. दोनों की आंखों पर पट्टी बांधकर हथियार की नोक पर विराटनगर ले गए, जहां पर बदमाशों ने पीड़ित व्यापारी विकास के साथ मारपीट की और 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. इसके बाद 10 लाख रुपये में डील तय की गई.

विराटनगर में 10 लाख में डील - विकास ने अपने किसी जानकार के जरिए बदमाशों के अन्य साथियों को 10 लाख रुपये दिलवाए. रुपए देने के बाद बदमाश पीड़ित कारोबारी को सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए. थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित कारोबारी जैसे तैसे करके जयपुर पहुंचा और मुहाना थाने में मामला दर्ज करवाया. पीड़ित का आरोप है कि उसकी गाड़ी में करीब 2.30 लाख रुपए रखे हुए थे, साथ ही सोने की चेन, मोबाइल, पर्स और एटीएम कार्ड भी बदमाश लूट कर ले गए.

पढ़ें- Loot In Kishangarh: बंदूक की नोक पर घर में घुसकर लाखों की लूट से मचा हड़कंप

युवती की तलाश जारी - पुलिस के मुताबिक पीड़ित कारोबारी विकास और युवती किट्टू का अपहरण करने वाले बदमाश कारोबारी की कार को बहरोड़ इलाके में लावारिस छोड़ कर फरार हो गए थे. हालांकि अभी तक युवती पुलिस के पास सामने नहीं आई है. युवती का अभी तक कोई सुराग भी नहीं लग पाया है कि वह कहां पर है. युवती की तलाश की जा रही है. संदेह जताया जा रहा है कि कारोबारी और बदमाशों के बीच कोई पुरानी रंजिश भी हो सकती है. पुलिस घटनास्थल और आसपास के इलाकों से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.