ETV Bharat / state

जयपुर के छोटी काशी में निकली भव्य कांवड़ यात्रा

जयपुर के छोटीकाशी में कांवड़ और कलश यात्रा की धूम देखने को मिली. कांवड़िए गलताजी से की पहाड़ियों से कांवड़ यात्रा लेकर शिवालयों में पहुंचे. कांवड़ियों ने शंकर महादेव मंदिर में शिव का जलाभिषेक भी किया.

जयपुर के छोटी काशी में निकली भव्य कांवड़ यात्रा
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 2:50 PM IST

जयपुर. राजधानी के छोटी काशी में आज कांवड़ियों की धूम रही. सुबह 6 बजे गलताजी से कांवड़ यात्रा निकाल कर सूरजपोल, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए द्वारकाधीश मंदिर चौड़ा रास्ता पहुंची. इस कांवड़ यात्रा में कांवड़िए डीजे की धुन में नाचते और शिव के जयकारे लगाते हुए दिखे.

जयपुर के छोटी काशी में निकली भव्य कांवड़ यात्रा

पढ़ें- झालावाड़: एमपी से बारिश का पानी आने से कालीसिंध बांध का जलस्तर बढ़ा, 6 गेट खोलकर निकाला 58 हजार क्यूसेक पानी

साथ ही 9 बजे चौड़ा रास्ता द्वारकाधीश मंदिर से 1100 महिलाओं की कलश यात्रा त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार, इंदिरा बाजार हरिश्चंद्र मार्ग होते हुए डबल शंकर महादेव मंदिर पहुंची. जहां महादेव मंदिर में गंगाजल और गलता के जल से शिव का जलाभिषेक किया गया. पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने इस कांवड़ यात्रा की अगुवाई की. चौड़े रास्ते में गोविंद देवजी के महंत अंजन कुमार गोस्वामी, मानस गोस्वामी, गलता पीठ के अवधेशाचार्य महाराज महंत पुरुषोत्तम भारती ने कांवड़ और कलश यात्रा का स्वागत किया. वहीं जगह-जगह पर व्यापार मंडल की ओर से कावड़ियों का भी स्वागत किया गया.

जयपुर. राजधानी के छोटी काशी में आज कांवड़ियों की धूम रही. सुबह 6 बजे गलताजी से कांवड़ यात्रा निकाल कर सूरजपोल, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए द्वारकाधीश मंदिर चौड़ा रास्ता पहुंची. इस कांवड़ यात्रा में कांवड़िए डीजे की धुन में नाचते और शिव के जयकारे लगाते हुए दिखे.

जयपुर के छोटी काशी में निकली भव्य कांवड़ यात्रा

पढ़ें- झालावाड़: एमपी से बारिश का पानी आने से कालीसिंध बांध का जलस्तर बढ़ा, 6 गेट खोलकर निकाला 58 हजार क्यूसेक पानी

साथ ही 9 बजे चौड़ा रास्ता द्वारकाधीश मंदिर से 1100 महिलाओं की कलश यात्रा त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार, इंदिरा बाजार हरिश्चंद्र मार्ग होते हुए डबल शंकर महादेव मंदिर पहुंची. जहां महादेव मंदिर में गंगाजल और गलता के जल से शिव का जलाभिषेक किया गया. पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने इस कांवड़ यात्रा की अगुवाई की. चौड़े रास्ते में गोविंद देवजी के महंत अंजन कुमार गोस्वामी, मानस गोस्वामी, गलता पीठ के अवधेशाचार्य महाराज महंत पुरुषोत्तम भारती ने कांवड़ और कलश यात्रा का स्वागत किया. वहीं जगह-जगह पर व्यापार मंडल की ओर से कावड़ियों का भी स्वागत किया गया.

Intro:जयपुर
एंकर- आज छोटीकाशी भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान हुई। राजधानी जयपुर में गलताजी से कावड़ और कलश यात्राओं की धूम देखने को मिली। अल सुबह से ही गलताजी तीर्थ से कावड़ यात्रा का दौर जारी रहा। कावड़िए डीजे की धुन पर नाचते गाते कावड़ लेने गलताजी पहुंचे।


Body:कावड़िए भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए नाचते गाते गलताजी की पहाड़ियों से कावड़ यात्रा लेकर शिवालयों में पहुंचे। गलता तीर्थ से कावड़िया कावड़ में पवित्र जल भरके रवाना हुए। गलताजी में कावड़ियों का हुजूम लग गया। दूर-दूर से लोग कावड़ लेने के लिए कतारों में लगे रहे। आज सुबह से ही गलताजी से कावड़ और कलश यात्राओं का दौर जारी है।
जयपुर के डबल शंकर महादेव मंदिर की विशाल कावड़ यात्रा और कलश यात्रा निकाली गई। सुबह 6 बजे गलताजी से कावड़ यात्रा रवाना होकर सूरजपोल, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए द्वारकाधीश मंदिर चौड़ा रास्ता पहुंची। इसके बाद 9 बजे चौड़ा रास्ता द्वारकाधीश मंदिर से 1100 महिलाओं की कलश यात्रा त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार, इंदिरा बाजार हरिश्चंद्र मार्ग होते हुए डबल शंकर महादेव मंदिर पहुंची। महादेव मंदिर में गंगाजल और गलता के पावन जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया। पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल की अगुवाई में कलश यात्रा निकाली गई। चौड़े रास्ते में गोविंद देवजी के महंत अंजन कुमार गोस्वामी, मानस गोस्वामी, गलता पीठ के अवधेशाचार्य महाराज महंत पुरुषोत्तम भारती ने कांवड़ और कलश यात्रा का स्वागत किया। वहीं जगह-जगह पर व्यापार मंडल की ओर से कावड़ियों का भी स्वागत किया गया।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.