ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly election 2023: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रामलीला जैसी: डोटासरा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2023, 5:09 PM IST

प्रदेश कांग्रेस के नए कार्यालय का उद्घाटन 23 सितंबर को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा की तुलना रामलीला से कर दी.

Congress state head Govind Singh Dotasra
प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
डोटासरा ने साधा भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर निशाना

जयपुर. 23 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजधानी के मानसरोवर में नए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का शिलान्यास करेंगे. हालांकि इस शिलान्यास कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी ने आम जनता की जगह अपने संगठन से जुड़े उन अध्यक्षों को ही बुलाया है, जो विभिन्न स्तर पर कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करते हैं. यह जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को रामलीला बता दिया.

इस कार्यक्रम में प्रदेश के 52 हजार बूथ कांग्रेस अध्यक्ष, 2200 मंडल कांग्रेस अध्यक्ष, 400 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, ग्राम अध्यक्षों और नगर अध्यक्षों समेत कुल 60000 से ज्यादा पार्टी का विभिन्न स्तरों पर नेतृत्व कर रहे अध्यक्षों को बुलाया है. इस दौरान 23 सितंबर को सभी नेताओं को उनके आईडी कार्ड भी वितरित किए जाएंगे. सोमवार को राहुल और मल्लिकार्जुन खड़गे की यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रमुख नेताओं की बैठक कर उन्हें यात्रा को लेकर निर्देश भी दिए.

पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी 23 सितंबर को जयपुर में करेंगे कांग्रेस के नए मुख्यालय का शिलान्यास

भाजपा की परिवर्तन यात्रा बनी रामलीला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक राजस्थान में पांच अलग-अलग जगह चुनावी सभा कर चुके हैं. लेकिन उनकी पांच सभा के बराबर भीड़ तो राहुल गांधी की मानगढ़, मल्लिकार्जुन खड़गे की भीलवाड़ा और प्रियंका गांधी की निवाई में हुई हर सभा में मौजूद थी. वहीं डोटासरा ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा की तुलना रामलीला से करते हुए कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा में तो लोगों की मौजूदगी ना के बराबर है. भाजपा की परिवर्तन यात्रा चुनावी यात्रा कम और रामलीला ज्यादा दिखाई दे रही है.

डोटासरा ने साधा भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर निशाना

जयपुर. 23 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजधानी के मानसरोवर में नए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का शिलान्यास करेंगे. हालांकि इस शिलान्यास कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी ने आम जनता की जगह अपने संगठन से जुड़े उन अध्यक्षों को ही बुलाया है, जो विभिन्न स्तर पर कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करते हैं. यह जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को रामलीला बता दिया.

इस कार्यक्रम में प्रदेश के 52 हजार बूथ कांग्रेस अध्यक्ष, 2200 मंडल कांग्रेस अध्यक्ष, 400 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, ग्राम अध्यक्षों और नगर अध्यक्षों समेत कुल 60000 से ज्यादा पार्टी का विभिन्न स्तरों पर नेतृत्व कर रहे अध्यक्षों को बुलाया है. इस दौरान 23 सितंबर को सभी नेताओं को उनके आईडी कार्ड भी वितरित किए जाएंगे. सोमवार को राहुल और मल्लिकार्जुन खड़गे की यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रमुख नेताओं की बैठक कर उन्हें यात्रा को लेकर निर्देश भी दिए.

पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी 23 सितंबर को जयपुर में करेंगे कांग्रेस के नए मुख्यालय का शिलान्यास

भाजपा की परिवर्तन यात्रा बनी रामलीला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक राजस्थान में पांच अलग-अलग जगह चुनावी सभा कर चुके हैं. लेकिन उनकी पांच सभा के बराबर भीड़ तो राहुल गांधी की मानगढ़, मल्लिकार्जुन खड़गे की भीलवाड़ा और प्रियंका गांधी की निवाई में हुई हर सभा में मौजूद थी. वहीं डोटासरा ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा की तुलना रामलीला से करते हुए कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा में तो लोगों की मौजूदगी ना के बराबर है. भाजपा की परिवर्तन यात्रा चुनावी यात्रा कम और रामलीला ज्यादा दिखाई दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.