जयपुर. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को एक बार फिर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विकास का कोई गुजरात मॉडल नहीं है. गुजरात मॉडल ने देश को बर्बाद किया है. राजस्थान का अपना विकास का मॉडल होगा. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के एक बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही.
दरअसल, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में डोटासरा ने कहा, गुजरात मॉडल ने देश को बर्बाद कर दिया है. गुजरात मॉडल बिलकिस बानो वाला है. गुजरात मॉडल कोई मॉडल नहीं है. देश को बर्बाद करने का मॉडल है. यह एक जुमला है. इस जुमले से पूरा देश बर्बाद हो रहा है. राजस्थान को गुजरात मॉडल नहीं बनने देंगे. राजस्थान, राजस्थान ही रहेगा. राजस्थान का अपना मॉडल होगा. प्रदेश के अधिकारी, राजनेता, जनप्रतिनिधि, लोग और बुद्धिजीवी सब सक्षम हैं. राजस्थान को गुजरात मॉडल की आवश्यकता नहीं है.
पढ़ें: डोटासरा पर बीजेपी का पलटवार, कहा-'चीट' की सरकार चलाने वाले पर्ची की बात न करें, इनका भी इलाज होगा
पर्ची सरकार काम की नहीं, बातें करने की: गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान की पर्ची सरकार सिर्फ बातें करने की है. काम करने की नहीं है. उनको खुद को पता नहीं है कि कहां से शुरू करें और कहां खत्म करना है. प्रदेश की कानून व्यवस्था छिन्न-भिन्न है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं. कांग्रेस सरकार के समय लागू योजनाओं को बंद कर दिया गया.
पढ़ें: डोटासरा बोले- राम मंदिर और अयोध्या भाजपा का कार्यालय नहीं, उन्हें निमंत्रण देने का क्या हक है?
मंत्री-मुख्यमंत्री, कोई काम नहीं कर रहे हैं: डोटासरा ने कहा कि जितने भी विकास के कम थे. उनके वर्क आर्डर रोक दिए गए हैं. पैसा रोक दिया गया. कोई भी मंत्री और मुख्यमंत्री, कोई काम नहीं कर रहा है. मुख्यमंत्री को कह दिया गया है कि आप तो राजस्थान घूमो और एक ही बात करो कि पेपर लीक के मामलों की जांच करने के लिए एसआईटी बना दी गई है. यह एक निर्णय है. ऐसे लाखों निर्णय करने हैं. उस एसआईटी में आगे बढ़ो. जो हम लोगों पर आरोप लगा रहे थे कि पेपर लीक के आरोपियों को पकड़ा नहीं जा रहा है. उन्हें पकड़कर दिखाओ. लोगों को न्याय दिलाओ. गायों को बचाओ और महिलाओं की इज्जत बचाओ.
मंत्री-विधायकों के बयानों पर ली चुटकी: गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा के विधायकों और मंत्रियों के बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा, कोई कह रहा है मुझे स्वास्थ्य मंत्रालय नहीं मिला. कोई कह रहा है कि ज्यादा बच्चे पैदा करो. कोई डॉक्टर के कीड़े पड़ने की बात कह रहा है. कोई कर्मचारियों-अधिकारियों के तबादले करवाने की बात कह रहा है.