जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ दिलाई है. इस सीट पर 5 जनवरी को चुनाव होने जा रहे हैं. इस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. इस संबंध में कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है और जरूरत पड़ने पर हाईकोर्ट जाने की भी बात कही है. वहीं, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री पद की शपथ दिलाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी का अहंकार सातवें आसमान पर है. वो न संविधान को मानते हैं और न ही कानून को मानते हैं. वे प्रजातंत्र की भी आवाज नहीं सुनते हैं. आपने लोकसभा में भी देखा होगा, किस प्रकार 140 से ज्यादा सांसदों की बात नहीं सुनी गई और उन्हें निलंबित कर दिया गया. आज तो उनके अहंकार की पराकाष्ठा है. श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर) सीट पर 5 जनवरी को चुनाव है. वहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री पद की शपथ दिला दी गई है. जबकि वहां 5 जनवरी को मतदान होना है. आदर्श आचार संहिता लगी हुई है. वहां के मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उन्होंने जान बूझकर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ दिलाई गई है.
पढ़ें: करणपुर सीट पर चुनाव होने से पहले ही भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को बनाया राज्य मंत्री
कामयाब नहीं होगा भाजपा का प्रयास: डोटासरा ने कहा कि मैं समझता हूं कि इनका ये प्रयास कामयाब नहीं होगा. हमें इस पर आपत्ति है. हम इस संबंध में चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज करवाएंगे. जरूरत पड़ी तो उच्च न्यायालय की शरण में भी जाएंगे. क्योंकि चुनाव को प्रभावित करने के लिए यह इस प्रकार फैसला लिया गया और मंत्री बनाया गया है. इस तरह से लोगों को प्रभावित नहीं कर सकते. आचार संहिता, चुनाव आयोग के नियमों और संविधान का उल्लंघन नहीं कर सकते.
पढ़ें: सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किया प्रचार-प्रसार, भाजपा पर साधा जमकर निशाना
श्रीकरणपुर सीट पर 5 जनवरी को होंगे चुनाव: दरअसल, राजस्थान में विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीतसिंह कुन्नर का निधन होने के चलते वहां चुनाव टाल दिए गए थे. बाद में घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अब 5 जनवरी को वहां मतदान होगा. भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी हैं. जबकि कांग्रेस ने गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे को मैदान में उतारा है. भाजपा ने मतदान से पहले ही सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ दिलाई है.
पूर्व सीएम गहलोत ने भी जताई आपत्तिः सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आपत्ति जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट पोस्ट किया, 'श्रीकरणपुर में 5 जनवरी को होने वाले मतदान की आचार संहिता के प्रभावी होने के बावजूद वहां से भाजपा प्रत्याशी को मंत्री बनाना आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन एवं वहां के मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास है. चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेकर अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए. इस तरह के असंवैधानिक कदम उठाना लोकतंत्र में दुर्भाग्यपूर्ण है. यह भाजपा आलाकमान के अहंकार को दर्शाता है.'