जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि, भारत की आत्मा गांवों में बसती है और गांव हमारी ताकत है. पंचायत के रूप में लोकतंत्र की गहरी जड़े यहीं से मजबूत होती है. इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने गांव और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली जनता से वैश्विक महामारी कोविड-19 के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखने की भी अपील की है.
वहीं प्रदेश भाजपा के नेताओं ने भी सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश वासियों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं दी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, नेता राजेंद्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेशवासियों को पंचायत राज दिवस की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें: खबर का असर: प्रशासन नहीं, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि पाक विस्थापित परिवारों की मदद के लिए आए आगे
राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन भी किया. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि, राष्ट्रकवि दिनकर ने अपनी ओजस्वी रचनाओं से लोगों में राष्ट्रभक्ति की चेतना जगाई.
ये भी पढ़ें: कोटा में फंसे बच्चों की गुहार...नीतीश अंकल! हमें परिवार की बहुत जरूरत है, प्लीज घर बुला लीजिए
उन्होंने कहा, कवि दिनकर की ओजस्वी रचनाओं को लोग अपने जहन में बसाए हुए हैं. उन्होंने इस महान कवि को नमन करते हुए राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाब सिंह कटारिया सहित भाजपा के प्रमुख नेताओं ने भी ट्विटर के जरिए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया.