जयपुर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश के मतदाताओं से वोट करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग ऐसे जनप्रतिनिधि और सरकारों को चुनने के लिए करें जो देश को विकास और प्रगति के पथ पर आगे ले जा सकें. उन्होंने कहा कि किसी दबाव में नहीं बल्कि काम के आंकलन के आधार पर जन प्रतिनिधियों का चुनाव करें.
किसी दबाव में न करें मतदान
राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपका एक वोट योग्य जन प्रतिनिधि को चुन सकता है जबकि वही एक मत अयोग्य का भी चयन कर सकता है. इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग समझदारी और पूर्ण सजगता से बगैर किसी से प्रभावित हुए करना चाहिए. मतदान हमेशा जनप्रतिनिधि के काम काज के आंकलन पर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वोट देना हर नागरिक का अधिकार होने के साथ-साथ कर्तव्य भी है.
होम वोट सुविधा की सराहना
राज्यपाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से वोटर पोर्टल और मतदाता हेल्पलाइन ऐप की सुविधा दिए जाने से मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाना और अधिक आसान हो गया है. उन्होंने एक अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे सभी युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आह्वान किया. राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि इस तरह आगामी विधानसभा चुनाव तक लगभग 10 लाख युवा मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ जाएंगे. राज्यपाल ने होम वोट फेसेलिटी पर कहा कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और विशेष योग्यजनों को घर बैठे वोट डालने की सुविधा प्रदान किए जाने की सराहना की.
पढ़ें. राज्यपाल ने लौटाया दंड विधियां संशोधन विधेयक, कहा-केंद्र इसे लेकर बना चुका कानून
29 अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित: राज्यपाल कलराज मिश्र ने निर्वाचन संबंधी गतिविधियों में विशेष योगदान देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, पर्यवेक्षक, बूथ लेवल अधिकारी एवं अन्य श्रेणी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया. इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर पीयूष समारिया नागौर, रुक्मणी रियार सिहाग (हनुमानगढ़), अरविन्द कुमार पोसवाल (चित्तौड़गढ़) अनिल अग्रवाल (धौलपुर) और अंशदीप (अजमेर) सहित 29 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नाम शामिल हैं.