ETV Bharat / state

School Time Change: प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का टाइम बदला, जानें पूरी डिटेल - jaipur latest news

राज्य में सभी स्कूलों का टाइम चेंज कर दिया गया है. प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर की तरफ से समय परिवर्तन को लेकर आदेश जारी किया गया है.

School Time Change
School Time Change
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 11:42 AM IST

जयपुर. राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है. प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से प्रदेश के सभी स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश जारी किए गए. शनिवार से स्कूलों में इस आदेश की पालना शुरू की गई, लेकिन स्कूलों परीक्षाओं का दौर चलने और सुबह के समय वातावरण सर्द होने के चलते छात्रों की संख्या कम देखने को मिली. कई स्कूलों में छात्र देरी से भी पहुंच रहे हैं.

प्राचार्य ने दी हिदायत : राजकीय विद्यालय के एक प्राचार्य ने बताया कि स्कूल टाइमिंग चेंज होने के बाद शनिवार को पहला दिन था. ऐसे में देरी से पहुंचने वाले छात्रों को हिदायत दी गई है. सोमवार से सख्ती की जाएगी. ताकि छात्रों में पंक्चुअलिटी रहे.

सभी स्तर के स्कूलों का समय बदला: प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में चल रहे एग्जाम्स के बीच शिक्षा विभाग ने सभी स्तर के स्कूलों का समय बदला है. शनिवार से एक पारी वाले सभी स्कूल सुबह 7 बजकर 30 मिनट खुलेंगे, जो 1 बजे तक संचालित रहेंगे. वहीं, दो पारी वाले स्कूल सुबह 7 बजे खुलेंगे, जो शाम 6 बजे तक चलेंगे. दोपहर वाले स्कूलों में प्रत्येक पारी 5:30 घंटे की होगी.

पढ़ें : JEE MAIN 2023: NTA ने जारी की सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप, 5 दिन बाद परीक्षा होगी शुरू

बता दें कि शिक्षा विभाग के कैलेंडर में एक सत्र में दो बार स्कूलों के समय में बदलाव किया जाता है. मौसम परिवर्तन के मद्देनजर स्कूलों के समय में बदलाव किया जाता है. शिविरा पंचांग 2022-23 के तहत बीते वर्ष शीतकालीन अवधि को ध्यान में रखते हुए 16 अक्टूबर से स्कूलों के समय में बदलाव करते हुए एक पारी में संचालित सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक किया गया था. वहीं अब ग्रीष्मकालीन अवधि को ध्यान में रखते हुए समय में बदलाव किया गया है.

जयपुर. राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है. प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से प्रदेश के सभी स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश जारी किए गए. शनिवार से स्कूलों में इस आदेश की पालना शुरू की गई, लेकिन स्कूलों परीक्षाओं का दौर चलने और सुबह के समय वातावरण सर्द होने के चलते छात्रों की संख्या कम देखने को मिली. कई स्कूलों में छात्र देरी से भी पहुंच रहे हैं.

प्राचार्य ने दी हिदायत : राजकीय विद्यालय के एक प्राचार्य ने बताया कि स्कूल टाइमिंग चेंज होने के बाद शनिवार को पहला दिन था. ऐसे में देरी से पहुंचने वाले छात्रों को हिदायत दी गई है. सोमवार से सख्ती की जाएगी. ताकि छात्रों में पंक्चुअलिटी रहे.

सभी स्तर के स्कूलों का समय बदला: प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में चल रहे एग्जाम्स के बीच शिक्षा विभाग ने सभी स्तर के स्कूलों का समय बदला है. शनिवार से एक पारी वाले सभी स्कूल सुबह 7 बजकर 30 मिनट खुलेंगे, जो 1 बजे तक संचालित रहेंगे. वहीं, दो पारी वाले स्कूल सुबह 7 बजे खुलेंगे, जो शाम 6 बजे तक चलेंगे. दोपहर वाले स्कूलों में प्रत्येक पारी 5:30 घंटे की होगी.

पढ़ें : JEE MAIN 2023: NTA ने जारी की सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप, 5 दिन बाद परीक्षा होगी शुरू

बता दें कि शिक्षा विभाग के कैलेंडर में एक सत्र में दो बार स्कूलों के समय में बदलाव किया जाता है. मौसम परिवर्तन के मद्देनजर स्कूलों के समय में बदलाव किया जाता है. शिविरा पंचांग 2022-23 के तहत बीते वर्ष शीतकालीन अवधि को ध्यान में रखते हुए 16 अक्टूबर से स्कूलों के समय में बदलाव करते हुए एक पारी में संचालित सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक किया गया था. वहीं अब ग्रीष्मकालीन अवधि को ध्यान में रखते हुए समय में बदलाव किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.