जयपुर. एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक यात्री को 315 ग्राम सोने के साथ पकड़ा है. यात्री दुबई से स्पाइस जेट की फ्लाइट में जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. कस्टम विभाग की टीम ने तलाशी लेने पर यात्री के पास सोना बरामद किया है.
यात्री बड़े शातिराना तरीके से सोने को चैन और केमिकल की शेप में लाया था, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की नजरों से नहीं बच पाया. यात्री से 150 ग्राम की चेन और 150 ग्राम केमिकल शेप में सोना बरामद किया गया. सोने की कीमत 10 लाख रुपये से भी ज्यादा की बताई जा रही है. कस्टम विभाग की गिरफ्त में आया यात्री चेतन महेंद्र भाई गुजरात निवासी बताया जा रहा है. कस्टम विभाग के अधिकारी यात्री से पूछताछ कर सोने के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं.
गौरतलब है कि जयपुर एयरपोर्ट पर आए दिन सोने की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले भी कई बार जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते हुए यात्री पकड़े जा चुके हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर हर बार नए नए तरीके से सोने की तस्करी करने के मामले सामने आते हैं. यात्री अलग अलग तरीकों से सोने को छुपा कर लाते हैं, लेकिन कस्टम विभाग की पैनी नजर से नहीं बच पाते. जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले ज्यादा होने से कस्टम विभाग की टीम अपनी पैनी नजर बनाए हुए रहती है.