जयपुर. गहलोत मंत्रिमंडल की कैबिनेट की बैठक आज विधानसभा में संपन्न हुई. इस बैठक में गहलोत मंत्रिमंडल ने ऑनर किलिंग की रोकने के लिए विधेयक को मंजूरी दे दी है. कल विधानसभा में ऑनर किलिंग रोकथाम विधेयक 2019 को रखा जाएगा.
पढ़ें- विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में पारित किए जाएंगे 3 विधेयक
दरअसल, प्रदेश में अंतर्जातीय और प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवतियों को समाज और परिजनों द्वारा प्रताड़ित करने के कई मामले आते हैं. कई मामलों में मर्डर तक हो जाता है. ऐसे में ऑनर किलिंग जैसे मसले को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने कानून लाने का फैसला किया है. इसके लिए विधानसभा में ऑनर किलिंग विधेयक को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. जिसे बुधवार को विधानसभा में रखा जाएगा. इसके साथ राजस्थान ऑनर किलिंग रोकने के लिए कानून बनाने वाला पहला राज्य होगा.
हालांकि, कैबिनेट में मॉब लिंचिंग को लेकर भी कानून बनाने का प्रस्ताव रखा जाना था, लेकिन वह आगे रखा जाएगा. वहीं, हेल्थ यूनिवर्सिटी को लेकर संशोधन विधेयक आज की कैबिनेट बैठक में रख दिया गया. इस बिल के जरिए हेल्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति की नियुक्ति को लेकर नए नियम आ सकते हैं. इसके अलावा कैबिनेट में लिए गए नैनों में अधीनस्थ अभियांत्रिकी में साक्षात्कार के स्थान पर लिखित परीक्षा करवाने के लिए राजस्थान सिविल सेवा नियम 2008 और 2017 में बदलाव होंगे.
6 अगस्त तक चल सकता है विधानसभा सत्र
राजस्थान विधानसभा के 2 अगस्त तक चलने वाले सत्र की अवधि बढ़ाकर 6 अगस्त की जा सकती है. आज 3 बजे होने वाली कार्य सलाहकार समिति की बैठक में तय होगा. क्योंकि विधानसभा में नए बिल रखे जाने हैं. ऐसे में उन पर चर्चा करने के लिए विधानसभा की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सकता है.