ETV Bharat / state

चाकसू में सफाई व्यवस्थाओं की खुली पोल, जगह-जगह फैल रहा कचरा, लोगों ने जताया विरोध - सफाई व्यवस्था बिगड़ने पर लोगों ने जताया विरोध

जयपुर के चाकसू में इन-दिनों सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. जहां कस्बे के कई वार्डो में लगे कचरे के ढेर और मार्गो में गंदगी की वजह से उठती दुर्गध और टूटी नालियों की तस्वीरों को देख कर सरकारी दावों की पोल खुलती नजर आती है.

Cleaning system in Chaksu crumbles, सफाई व्यवस्था बिगड़ने पर लोगों ने जताया विरोध
सफाई व्यवस्था बिगड़ने पर लोगों ने जताया विरोध
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 3:48 PM IST

चाकसू (जयपुर). नगरपालिका क्षेत्र में लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. नगरपालिका के अधिकारियों का कहना है कि कस्बा क्षेत्र में नियमित सफाई व्यवस्था सुचारु तौर से है, लेकिन कस्बे के कई वार्डो में लगे कचरे के ढेर और मार्गो में गंदगी की वजह से उठती दुर्गध और टूटी नालियों की तस्वीरों को देख कर सरकारी दावों की पोल खुलती नजर आती है.

सफाई व्यवस्था बिगड़ने पर लोगों ने जताया विरोध

प्रशासन से लोगों का सवाल है कि चाकसू कस्बे में सफाई का हाल क्यों बेहाल है, वो भी जब विधायक वेदप्रकाश सोलंकी चाकसू को स्मार्ट सिटी बनाने की बड़ी-बड़ी बातें मंच पर बोलते रहते है. बात करें तो चाकसू कस्बे के वार्ड नंबर 17 हरिजन बस्ती की तरफ जाने वाले मार्ग के बीच सड़क में सफाई कर्मी और लोग कचरा डाल रहे हैं. यहां कचरा पात्र ही नहीं है, ऐसे में पूरा कचरा सड़क पर फैल रहा है. जिससे दुर्गंध सहित कई बीमारियां पनपने का अंदेशा बना हुआ है.

अभी कोविड से भी लोग जंग लड़ रहे है. ऐसे में यहां समय पर पालिका प्रशासन की ढुलमुल रवैये से कचरा निस्तारण का कार्य नहीं हो रहा है. स्थानीय लोगों ने मौके पर नगर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पालिका सफाई व्यवस्था को लेकर सजग नहीं है. कई बार पालिका में समस्या से अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अगर पुनः इस तरह की पुनरावृत्ति होती है, तो कचरा डालने वाले वाहन ट्रैक्टर का भी घेराव कर सकते है.

वार्ड में नालियां भी खराब पड़ी है, पिछले 5 सालों में कोई काम नहीं हुआ है. स्थानीय नवनिर्वाचित पार्षद विनोद राजोरिया को भी समस्या से अवगत करवाया कर शीघ्र समाधान की मांग की गई है.

पढे़ं- काली कमाई का ऐसा 'भूत' कि खुद के खर्चे पर गार्ड लगवाकर अवैध वसूली करवाता था परिवहन निरीक्षक

बेकाबू होकर पलटा ट्रोला

चाकसू में बेकाबू होकर पलटा ट्रोला, Trolla overturned uncontrollably in Chaksu
चाकसू में बेकाबू होकर पलटा ट्रोला

चाकसू के शिवदासपुरा थाने इलाके में मंगलवार सुबह रिंगरोड पुलिया के पास एक हादसा घटित हो गया. जहां टोंक की तरफ से हरियाणा जा रहा कच्चे चावलों से भरा एक ट्रोला आगे चल रही एक मारुति कार को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर पलट गया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए.

चाकसू (जयपुर). नगरपालिका क्षेत्र में लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. नगरपालिका के अधिकारियों का कहना है कि कस्बा क्षेत्र में नियमित सफाई व्यवस्था सुचारु तौर से है, लेकिन कस्बे के कई वार्डो में लगे कचरे के ढेर और मार्गो में गंदगी की वजह से उठती दुर्गध और टूटी नालियों की तस्वीरों को देख कर सरकारी दावों की पोल खुलती नजर आती है.

सफाई व्यवस्था बिगड़ने पर लोगों ने जताया विरोध

प्रशासन से लोगों का सवाल है कि चाकसू कस्बे में सफाई का हाल क्यों बेहाल है, वो भी जब विधायक वेदप्रकाश सोलंकी चाकसू को स्मार्ट सिटी बनाने की बड़ी-बड़ी बातें मंच पर बोलते रहते है. बात करें तो चाकसू कस्बे के वार्ड नंबर 17 हरिजन बस्ती की तरफ जाने वाले मार्ग के बीच सड़क में सफाई कर्मी और लोग कचरा डाल रहे हैं. यहां कचरा पात्र ही नहीं है, ऐसे में पूरा कचरा सड़क पर फैल रहा है. जिससे दुर्गंध सहित कई बीमारियां पनपने का अंदेशा बना हुआ है.

अभी कोविड से भी लोग जंग लड़ रहे है. ऐसे में यहां समय पर पालिका प्रशासन की ढुलमुल रवैये से कचरा निस्तारण का कार्य नहीं हो रहा है. स्थानीय लोगों ने मौके पर नगर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पालिका सफाई व्यवस्था को लेकर सजग नहीं है. कई बार पालिका में समस्या से अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अगर पुनः इस तरह की पुनरावृत्ति होती है, तो कचरा डालने वाले वाहन ट्रैक्टर का भी घेराव कर सकते है.

वार्ड में नालियां भी खराब पड़ी है, पिछले 5 सालों में कोई काम नहीं हुआ है. स्थानीय नवनिर्वाचित पार्षद विनोद राजोरिया को भी समस्या से अवगत करवाया कर शीघ्र समाधान की मांग की गई है.

पढे़ं- काली कमाई का ऐसा 'भूत' कि खुद के खर्चे पर गार्ड लगवाकर अवैध वसूली करवाता था परिवहन निरीक्षक

बेकाबू होकर पलटा ट्रोला

चाकसू में बेकाबू होकर पलटा ट्रोला, Trolla overturned uncontrollably in Chaksu
चाकसू में बेकाबू होकर पलटा ट्रोला

चाकसू के शिवदासपुरा थाने इलाके में मंगलवार सुबह रिंगरोड पुलिया के पास एक हादसा घटित हो गया. जहां टोंक की तरफ से हरियाणा जा रहा कच्चे चावलों से भरा एक ट्रोला आगे चल रही एक मारुति कार को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर पलट गया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.