ETV Bharat / state

गणपति बप्पा ने उड़ाया राफेल से लेकर चंद्रयान-2, शोभायात्रा में दिखी झलकियां - जयपुर न्यूज

मोतीडूंगरी मंदिर में गणेश जन्मोत्सव के समापन पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें गणपति बप्पा राफेल से लेकर चंद्रयान-2 में सवार होते दिखे. वहीं जयपुर मेट्रो ट्रेन में गणेश जी देवगणों के साथ नजर आए.

जयपुर न्यूज, jaipur news
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 11:19 PM IST

जयपुर. मोती डूंगरी गणेश जी के जन्म उत्सव के मौके पर आयोजित सप्त दिवसीय कार्यक्रमों के समापन पर मंगलवार को जयपुर शहर में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई.

शोभायात्रा में दिखी झलकियां

यह शोभायात्रा हाथी, घोड़े, बग्गी, जोबदार के साथ रवाना हुई. इस यात्रा में बैंड वादक जहां भजनों की स्वर लहरियां बिखेर रहे थे, वहीं बलवंत व्यायाम शाला के पहलवान कलाबाजी का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे.

पढ़े:अलवर में फिर भीड़तंत्र हावी : बच्चा चोरी के शक में मानसिक विक्षिप्त युवक को बेरहमी से पीटा

छोटी काशी के प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी से रवाना हुई. इस शोभायात्रा में विभिन्न स्थानों पर समाज के लोगों ने गणेश जी की आरती उतारी और जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा भी की गई.

शोभायात्रा में करीब 80 झांकियां शामिल थी. यहां की झांकी गणेश पुराण पर आधारित थी. एक झांकी में गणेश जी हाथी पर नगर भ्रमण करते हुए चल रहे थे. वहीं दूसरे में आमेर के किले पर नौबत नगाड़े बजा रहे थे. वहीं सबसे पीछे मोतीडूंगरी गणेश जी का स्वर्ण मंडित चित्रण मोतीडूंगरी गणेश जी मंदिर की शक्ल में बनाए रथ पर विराजमान थे.

पढ़े: अलवर में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी, गणेश जी को लगाया 5100 मोदक का भोग

शोभायात्रा में चंद्रयान मिशन के गणेश जी सभी लोगो का ध्यान अपने ओर आकर्षित कर रही थी. वहीं राफेल पर सवार गणपति बप्पा ने भी सभी लोगो का ध्यान अपने ओर खीच रही थी.
साथ ही भारत माता से सजी सैनिकों की झांकी ने माहौल को देश भक्तिमय बना दिया. इसके अलावा मेट्रो ट्रेन में गणेश जी देवगणों के साथ नजर आए. विभिन्न मंदिरों के चित्रों की झांकियां भी शोभायात्रा में शामिल हुई. मोती डूंगरी गणेश मंदिर से रवाना हुई 34वीं भव्य शोभायात्रा में मोदक प्रिय के अलग-अलग रूप देखने को मिले.

पढ़े: अलवर के निजी हॉस्पिटल में टेलीमेडिसिन सेवा से होगा गंभीर बीमारियों का इलाज

इससे पहले मुख्य सचिव डीबी गुप्ता और महंत कैलाश शर्मा ने मुख्य झांकी की आरती उतारकर विधिवत रूप से भव्य शोभायात्रा को रवाना किया. इसके बाद मोतीडूंगरी रोड, सांगानेरी गेट, जोहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, ब्रम्हपुरी होते हुए शोभायात्रा गणेश मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई. यहां गणेश मंदिर के महंत प्रदीप औदीच्य के परिवार द्वारा मुख्य आरती उतारी गई.

जयपुर. मोती डूंगरी गणेश जी के जन्म उत्सव के मौके पर आयोजित सप्त दिवसीय कार्यक्रमों के समापन पर मंगलवार को जयपुर शहर में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई.

शोभायात्रा में दिखी झलकियां

यह शोभायात्रा हाथी, घोड़े, बग्गी, जोबदार के साथ रवाना हुई. इस यात्रा में बैंड वादक जहां भजनों की स्वर लहरियां बिखेर रहे थे, वहीं बलवंत व्यायाम शाला के पहलवान कलाबाजी का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे.

पढ़े:अलवर में फिर भीड़तंत्र हावी : बच्चा चोरी के शक में मानसिक विक्षिप्त युवक को बेरहमी से पीटा

छोटी काशी के प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी से रवाना हुई. इस शोभायात्रा में विभिन्न स्थानों पर समाज के लोगों ने गणेश जी की आरती उतारी और जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा भी की गई.

शोभायात्रा में करीब 80 झांकियां शामिल थी. यहां की झांकी गणेश पुराण पर आधारित थी. एक झांकी में गणेश जी हाथी पर नगर भ्रमण करते हुए चल रहे थे. वहीं दूसरे में आमेर के किले पर नौबत नगाड़े बजा रहे थे. वहीं सबसे पीछे मोतीडूंगरी गणेश जी का स्वर्ण मंडित चित्रण मोतीडूंगरी गणेश जी मंदिर की शक्ल में बनाए रथ पर विराजमान थे.

पढ़े: अलवर में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी, गणेश जी को लगाया 5100 मोदक का भोग

शोभायात्रा में चंद्रयान मिशन के गणेश जी सभी लोगो का ध्यान अपने ओर आकर्षित कर रही थी. वहीं राफेल पर सवार गणपति बप्पा ने भी सभी लोगो का ध्यान अपने ओर खीच रही थी.
साथ ही भारत माता से सजी सैनिकों की झांकी ने माहौल को देश भक्तिमय बना दिया. इसके अलावा मेट्रो ट्रेन में गणेश जी देवगणों के साथ नजर आए. विभिन्न मंदिरों के चित्रों की झांकियां भी शोभायात्रा में शामिल हुई. मोती डूंगरी गणेश मंदिर से रवाना हुई 34वीं भव्य शोभायात्रा में मोदक प्रिय के अलग-अलग रूप देखने को मिले.

पढ़े: अलवर के निजी हॉस्पिटल में टेलीमेडिसिन सेवा से होगा गंभीर बीमारियों का इलाज

इससे पहले मुख्य सचिव डीबी गुप्ता और महंत कैलाश शर्मा ने मुख्य झांकी की आरती उतारकर विधिवत रूप से भव्य शोभायात्रा को रवाना किया. इसके बाद मोतीडूंगरी रोड, सांगानेरी गेट, जोहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, ब्रम्हपुरी होते हुए शोभायात्रा गणेश मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई. यहां गणेश मंदिर के महंत प्रदीप औदीच्य के परिवार द्वारा मुख्य आरती उतारी गई.

Intro:मोतीडूंगरी मंदिर में गणेश जन्मोत्सव के समापन पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें गणपति बप्पा राफेल से लेकर चंद्रयान-2 में सवार होते दिखे. तो वही जयपुर मेट्रो ट्रेन में गणेश जी देवगणों के साथ नजर आए.


Body:जयपुर : मोती डूंगरी गणेश जी के जन्म उत्सव के मौके पर आयोजित सप्त दिवसीय कार्यक्रमों के समापन पर मंगलवार को गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई. भव्य शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, बग्गी, जोबदार के साथ रवाना हुई शोभायात्रा में बैंड वादक जहां भजनों की स्वर लहरियां बिखेर रहे थे, वही बलवंत व्यायामशाला के पहलवान कलाबाजी का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे.

छोटी काशी के प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी से रवाना हुई शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर समाज के लोगों ने गणेश जी की आरती उतारी और जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा भी की गई. शोभायात्रा में करीब 80 झांकियां शामिल थी. यह झांकियां गणेश पुराण पर आधारित थी. सबसे पीछे मोतीडूंगरी गणेश जी का स्वर्ण मंडित चित्रण मोतीडूंगरी गणेश जी मंदिर की शक्ल में बनाए रथ पर विराजमान था. हाइड्रोलिक गणपति बड़ी झांकी के साथ एक झांकी में गणेश जी हाथी पर नगर भ्रमण करते हुए चल रहे थे. तो दूसरी में आमेर के किले पर नौबत नगाड़े बजा रहे थे.

तो वही शोभायात्रा में चंद्रयान मिशन को गणेश जी आशीर्वाद देते हुए की झांकी आकर्षण का केंद्र रही तो वही राफेल पर सवार गणपति बप्पा ने शोभायात्रा की शोभा बधाई. साथ ही भारत माता से सजी सैनिकों की झांकी ने माहौल को देषभक्तिमय में बना दिया. इनके अलावा मेट्रो ट्रेन में गणेश जी देवगणों के साथ नजर आए. तो वही गणेश जी मृदंग वादन करते हुए भी दिखे. विभिन्न मंदिरों के चित्रों की झांकियां भी शोभायात्रा में शामिल हुई. मोती डूंगरी गणेश मंदिर से रवाना हुई 34वीं भव्य शोभायात्रा में मोदक प्रिय के अलग-अलग रूप देखने को मिले.

इससे पहले मुख्य सचिव डीबी गुप्ता और महंत कैलाश शर्मा ने मुख्य झांकी की आरती उतारकर विधिवत रूप से भव्य शोभायात्रा को रवाना किया. तो इसके बाद मोतीडूंगरी रोड, सांगानेरी गेट, जोहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, ब्रम्हपुरी होते हुए शोभायात्रा गढ़ गणेश मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई. यहां गढ़ गणेश मंदिर के महंत प्रदीप औदीच्य के परिवार द्वारा मुख्य आरती उतारी गई.

बाइट- डीबी गुप्ता, मुख्य सचिव,राजस्थान


Conclusion:।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.