ETV Bharat / state

राजू ठेहट मर्डर केस, पुलिस फायरिंग में घायल आरोपी जतिन को किया गया डिस्चार्ज

सीकर में राजू ठेहट हत्याकांड के आरोपी जतिन को एसएमएस अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पुलिस फायरिंग में जख्मी हुए जतिन को कड़ी सुरक्षा में सीकर ले जाया गया है. 3 दिसंबर को राजू ठेहट की सीकर में हत्या कर दी गई थी. हत्या में शामिल 5 हमलावरों को पुलिस ने 24 घंटों के अंदर दबोच लिया था.

Gangster Raju Thehat Murder Accuse
फायरिंग में घायल आरोपी जतिन को किया गया डिस्चार्ज
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 12:19 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 1:56 PM IST

जयपुर. राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गोली लगने के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद एक आरोपी को अस्पताल से देर रात डिस्चार्ज कर दिया गया है और आरोपी को कड़ी सुरक्षा में सीकर ले जाया गया है.

दरअसल राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल दो आरोपी सतीश और जतिन को गोली लगने के बाद 4 दिसंबर को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद दोनों आरोपियों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था. आरोपी जतिन को देर रात अस्पताल में डिस्चार्ज कर दिया गया है और कड़ी सुरक्षा के बीच जतिन को सीकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान हथियारबंद जवान भी मौजूद रहे. हालांकि अभी भी एक अन्य आरोपी सतीश का इलाज ट्रॉमा सेंटर में जारी है और माना जा रहा है कि 1 या 2 दिन के अंदर सतीश को भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. दोनों आरोपियों के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी.

पढ़ें-राजू ठेहट हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी, 2 के पैर में लगी गोली

गैंगस्टर की हत्या- 3 दिसंबर को सीकर बॉस के नाम से कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई (gang war in Rajasthan ) थी. सूचना के बाद से ही पूरे प्रदेश में हड़कम्प मच गया था. आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी. उसने इसे 'बड़े भाई आनंदपाल' की हत्या का बदला करार दिया थी. वारदात का वीडियो बना रहे एक व्यक्ति को भी हत्यारों ने गोली मार दी थी.

ये आरोपी शनिवार को सीकर में गैंगस्टर की हत्या के बाद फरार हो गए थे. जिसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. बताया गया कि हत्यारों की तलाश में सीकर, झुंझुनू और चूरू की पुलिस पूरी रात लगी रही और इस दौरान खेतड़ी, नीमकाथाना सहित कुल 15 स्थानों पर दबिश दी गई. वहीं, रविवार की सुबह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी पांचों बदमाशों को हरियाणा के डाबला बॉर्डर से (Raju Theth killers caught) राउंडअप किया था.

मुठभेड़ के बाद पकड़े गए थे 2- बदमाशों से हरियाणा बॉर्डर के पास राजस्थान पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की. जवाबी फायर में दो बदमाशों के पैर पर गोली लगी. जिसके बाद बदमाशों को दबोचा गया और दोनों का झुंझुनू के सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया. बाद में एसएमएस अस्पताल शिफ्ट किया गया. हथियारबंद कमांडो सहित भारी पुलिस फोर्स को लगाया गया. इसके अलावा शेष तीन बदमाशों से पुलिस के आला अधिकारी लगातार पूछताछ करने में जुटे रहे.

जयपुर. राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गोली लगने के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद एक आरोपी को अस्पताल से देर रात डिस्चार्ज कर दिया गया है और आरोपी को कड़ी सुरक्षा में सीकर ले जाया गया है.

दरअसल राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल दो आरोपी सतीश और जतिन को गोली लगने के बाद 4 दिसंबर को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद दोनों आरोपियों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था. आरोपी जतिन को देर रात अस्पताल में डिस्चार्ज कर दिया गया है और कड़ी सुरक्षा के बीच जतिन को सीकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान हथियारबंद जवान भी मौजूद रहे. हालांकि अभी भी एक अन्य आरोपी सतीश का इलाज ट्रॉमा सेंटर में जारी है और माना जा रहा है कि 1 या 2 दिन के अंदर सतीश को भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. दोनों आरोपियों के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी.

पढ़ें-राजू ठेहट हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी, 2 के पैर में लगी गोली

गैंगस्टर की हत्या- 3 दिसंबर को सीकर बॉस के नाम से कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई (gang war in Rajasthan ) थी. सूचना के बाद से ही पूरे प्रदेश में हड़कम्प मच गया था. आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी. उसने इसे 'बड़े भाई आनंदपाल' की हत्या का बदला करार दिया थी. वारदात का वीडियो बना रहे एक व्यक्ति को भी हत्यारों ने गोली मार दी थी.

ये आरोपी शनिवार को सीकर में गैंगस्टर की हत्या के बाद फरार हो गए थे. जिसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. बताया गया कि हत्यारों की तलाश में सीकर, झुंझुनू और चूरू की पुलिस पूरी रात लगी रही और इस दौरान खेतड़ी, नीमकाथाना सहित कुल 15 स्थानों पर दबिश दी गई. वहीं, रविवार की सुबह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी पांचों बदमाशों को हरियाणा के डाबला बॉर्डर से (Raju Theth killers caught) राउंडअप किया था.

मुठभेड़ के बाद पकड़े गए थे 2- बदमाशों से हरियाणा बॉर्डर के पास राजस्थान पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की. जवाबी फायर में दो बदमाशों के पैर पर गोली लगी. जिसके बाद बदमाशों को दबोचा गया और दोनों का झुंझुनू के सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया. बाद में एसएमएस अस्पताल शिफ्ट किया गया. हथियारबंद कमांडो सहित भारी पुलिस फोर्स को लगाया गया. इसके अलावा शेष तीन बदमाशों से पुलिस के आला अधिकारी लगातार पूछताछ करने में जुटे रहे.

Last Updated : Dec 8, 2022, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.