जयपुर. राजधानी में चाकू दिखाकर पुरुषों की चैन लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को दबोच लिया है. जबकि वारदात में उसका साथ देने वाला बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. लूटी गई चैन खरीदने के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से सोने की 5 चैन, एक चाकू और 39500 रुपए बरामद किए हैं. पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि चैन लूटने वाले बदमाश वारदात करने के बाद लग्जरी लाइफ जीता है और दिल्ली में जाकर कपड़े का व्यवसाय करता है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर के जवाहर सर्किल, बजाज नगर और चित्रकूट थाना इलाके में चाकू दिखाकर पुरुषों से सोने की चैन लूटने वाले जयपुर के भट्टा बस्ती निवासी साजिद उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया गया है. वारदात में उसका साथ देने वाले एक अन्य आरोपी मोहम्मद आवेश की पुलिस तलाश में जुटी है. लूटी गई चैन खरीदने के आरोप में पुलिस ने विद्याधर नगर निवासी नीरज जैन को भी गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लूटी गई 5 चैन बरामद की गई है.
पढ़ें: महिलाओं के साथ छेड़छाड़, लूट और चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
वारदात के बाद दिल्ली भाग जाता: आरोपी साजिद उर्फ साहिल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से जेब काटने, लूट और मोबाइल, चैन, पर्स स्नैचिंग की वारदात कर रहा है. वह टंगड़ी मारकर जेब काटने में माहिर है. वारदात के बाद दिल्ली चला जाता है. जहां वह कपड़े का व्यवसाय करता है. लूट का माल बेचकर मिले रुपए से वह वहां लग्जरी लाइफ जीता है. उसके पिता जयपुर में फलों का ठेला लगता है.
पढ़ें: मोबाइल, पर्स और चेन लूट गैंग की गिरोह के कई सदस्य गिरफ्तार, सामान बरामद
दिल्ली में मिला आवेश, साथ करते वारदात: आरोपी साहिल के खिलाफ लूट, डकैती, मारपीट और स्नैचिंग के कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं. वह मोहम्मद आवेश से दिल्ली में मिला था. इसके बाद से वह दोनों साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने लगे. ज्वैलर नीरज जैन 4-5 साल से साहिल के संपर्क में है. वह वारदात में लूटी गई ज्वैलरी उससे खरीदता और बदले में नकदी या सोने का कोई आइटम उसे दे देता. इन दोनों से मालवीय नगर एसीपी संजय शर्मा के सुपरविजन में पूछताछ की जा रही है. दोनों से पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.