ETV Bharat / state

Rajasthan Roadways : निशुल्क और रियायती दर पर बस यात्रा के लिए 102.50 करोड़ रुपए की मंजूरी... - राजस्थान रोडवेज में निशुल्क यात्रा

प्रदेश में निगम की बसों में निशुल्क और रियायती दरों पर यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निशुल्क और रियायती पर यात्रा के लिए 102.50 करोड़ रुपए की मंजूरी दी (Funds approved for free travel in roadways buses) है. इससे 50 से अधिक विभिन्न वर्गों में यात्रियों को राजस्थान पथ परिवहन निगम की सभी बसों में निशुल्क और रियायती दरों पर यात्रा मिल सकेगी.

funds for free and concessional fare in Rajasthan approved by CM Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी: निशुल्क और रियायती दर पर बस यात्रा के लिए 102.50 करोड़ रुपए की मंजूरी
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 5:59 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार की ओर से राजस्थान रोडवेज की बसों में विभिन्न वर्गों को निशुल्क और रियायती यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसमें सबसे ज्यादा प्रतियोगी परीक्षार्थी लाभान्वित हो रहे हैं, जिन्हें राज्यभर में परीक्षा देने के लिए जाना पड़ता है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की और से सूचीबद्ध वर्गों को निगम की बसों में निशुल्क और रियायती यात्रा के लिए 102.50 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट का अनुमोदन किया (Funds approved for free travel in roadways buses) है.

244.71 करोड़ रुपए हुए खर्च: बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पूर्व में 255 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था, जिसमें 244.71 करोड़ रुपए व्यय किए जा चुके हैं. इसे देखते हुए यह बजट शेष अवधि के लिए स्वीकृत हुआ है. गहलोत के इस निर्णय से विद्यार्थियों, परीक्षार्थियों, वृद्धजनों, पत्रकारों, स्वतंत्रता सेनानियों, खिलाड़ियों, राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों सहित 50 से अधिक विभिन्न वर्गों में यात्रियों को निगम की बसों में निशुल्क और रियायती दरों पर यात्रा मिलती रहेगी.

पढ़ें: आरपीएससी और यूपीएससी की परीक्षा के परीक्षार्थियों को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा

गौरतलब है कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से विभिन्न वर्ग के यात्रियों को मिलने वाले विभिन्न यात्रा परिलाभों का पुनर्भरण राज्य सरकार की ओर से किया जाता है. इस वर्ष के लिए राज्य बजट से 255 करोड़ रुपए का बजट निशुल्क और रियायती यात्रा के लिए किया गया था, जिसका निरंतर लाभ देने के लिए उक्त प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है.

इनको मिल रही रियात : बता दें कि प्रदेश में राजस्थान पथ परिवहन निगम की सभी बसों में यात्रा करने वाले विद्यार्थियों, परीक्षार्थियों, पत्रकारों, स्वतंत्रता सेनानियों, खिलाड़ियों, राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों सहित विभिन्न वर्गों में यात्रियों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा है, जबकि महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को रियात दरों पर यात्रा मिलती है. इन सब निःशुल्क और रियायती यात्रा मिलती रहे और रोडवेज पर भी भर नही बने इस लिए सरकार ने बजट में 102.50 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का अनुमोदन किया है.

राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के लिए 65 करोड़ रुपए मंजूर : राज्य सरकार युवाओं के विदेशों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के सपने को पूरा कर रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 65 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री ने विदेशों के प्रतिष्ठित संस्थानों में निःशुल्क अध्ययन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती (20 अगस्त 2021) पर 'राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस' योजना शुरू की थी. इसमें प्रतिवर्ष 200 विद्यार्थियों को विदेश में निःशुल्क शिक्षा दिलाने का प्रावधान है.

योजना में 150 विदेशी विश्वविद्यालय : योजना में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, टोरंटो यूनिवर्सिटी सहित विश्व की टॉप 150 यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट में पढ़ने का अवसर दिया जा रहा है.

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी : योजना में 8 लाख रुपये से कम पारिवारिक आय वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है. इसमें 25 लाख रुपये तक पारिवारिक आय वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं. इसमें महिला विद्यार्थियों के लिए 30 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं. विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है.

जयपुर. राज्य सरकार की ओर से राजस्थान रोडवेज की बसों में विभिन्न वर्गों को निशुल्क और रियायती यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसमें सबसे ज्यादा प्रतियोगी परीक्षार्थी लाभान्वित हो रहे हैं, जिन्हें राज्यभर में परीक्षा देने के लिए जाना पड़ता है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की और से सूचीबद्ध वर्गों को निगम की बसों में निशुल्क और रियायती यात्रा के लिए 102.50 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट का अनुमोदन किया (Funds approved for free travel in roadways buses) है.

244.71 करोड़ रुपए हुए खर्च: बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पूर्व में 255 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था, जिसमें 244.71 करोड़ रुपए व्यय किए जा चुके हैं. इसे देखते हुए यह बजट शेष अवधि के लिए स्वीकृत हुआ है. गहलोत के इस निर्णय से विद्यार्थियों, परीक्षार्थियों, वृद्धजनों, पत्रकारों, स्वतंत्रता सेनानियों, खिलाड़ियों, राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों सहित 50 से अधिक विभिन्न वर्गों में यात्रियों को निगम की बसों में निशुल्क और रियायती दरों पर यात्रा मिलती रहेगी.

पढ़ें: आरपीएससी और यूपीएससी की परीक्षा के परीक्षार्थियों को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा

गौरतलब है कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से विभिन्न वर्ग के यात्रियों को मिलने वाले विभिन्न यात्रा परिलाभों का पुनर्भरण राज्य सरकार की ओर से किया जाता है. इस वर्ष के लिए राज्य बजट से 255 करोड़ रुपए का बजट निशुल्क और रियायती यात्रा के लिए किया गया था, जिसका निरंतर लाभ देने के लिए उक्त प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है.

इनको मिल रही रियात : बता दें कि प्रदेश में राजस्थान पथ परिवहन निगम की सभी बसों में यात्रा करने वाले विद्यार्थियों, परीक्षार्थियों, पत्रकारों, स्वतंत्रता सेनानियों, खिलाड़ियों, राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों सहित विभिन्न वर्गों में यात्रियों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा है, जबकि महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को रियात दरों पर यात्रा मिलती है. इन सब निःशुल्क और रियायती यात्रा मिलती रहे और रोडवेज पर भी भर नही बने इस लिए सरकार ने बजट में 102.50 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का अनुमोदन किया है.

राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के लिए 65 करोड़ रुपए मंजूर : राज्य सरकार युवाओं के विदेशों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के सपने को पूरा कर रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 65 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री ने विदेशों के प्रतिष्ठित संस्थानों में निःशुल्क अध्ययन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती (20 अगस्त 2021) पर 'राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस' योजना शुरू की थी. इसमें प्रतिवर्ष 200 विद्यार्थियों को विदेश में निःशुल्क शिक्षा दिलाने का प्रावधान है.

योजना में 150 विदेशी विश्वविद्यालय : योजना में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, टोरंटो यूनिवर्सिटी सहित विश्व की टॉप 150 यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट में पढ़ने का अवसर दिया जा रहा है.

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी : योजना में 8 लाख रुपये से कम पारिवारिक आय वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है. इसमें 25 लाख रुपये तक पारिवारिक आय वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं. इसमें महिला विद्यार्थियों के लिए 30 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं. विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है.

Last Updated : Dec 27, 2022, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.