बस्सी. जटवाड़ा के पास फैक्ट्री के बाहर खड़े ट्रेलर में अचानक आग लग गई. आग से ट्रेलर के आगे का हिस्सा जलकर खाक हो (front portion of truck turns to ashes in Bassi) गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेलर के पास पड़े कचरे में अचानक आग लग गई, इससे ट्रेलर के आगे वाले हिस्से में आग लग गई.
बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक निजी फैक्ट्री में माल उतारने आया था. माल उतारने के बाद उसने ट्रेलर को फैक्ट्री के बाहर खड़ा कर दिया और खाना खाने चला गया. इस दौरान ट्रेलर में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में आग की लपटों ने ट्रेलर के आगे के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर जटवाड़ा चौकी पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया. इधर, कानोता थाना क्षेत्र में दोपहर के समय अचानक सिल्वन पार्क के जंगल में आग लग (Fire in Silvan Park forest area in Kanota) गई.
पढ़ें: सरिस्का के जंगलों में लगी भीषण आग, 500 हेक्टेयर जंगल जलकर राख
देखते ही देखते आग जंगल से पास ही बनी सूर्य सिटी कॉलोनी की तरफ बढ़ने लगी. इसकी जानकारी कॉलोनीवासियों ने पुलिस थाना व फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए कॉलोनी में बने बोरवेल को चलाया और इससे आग बुझाने में जुट गए. इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने पर जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया.