ETV Bharat / state

जयपुर के बस्सी में 15 विद्यालयों के 265 बालिकाओं को वितरित की गई साइकिल - 265 girls of 15 schools got cycles

जयपुर के बस्सी के कानोता कस्बे की राजकीय बालिका माध्यमिक विधालय में 15 विद्यालय के 265 बालिकाओं कों नि:शुल्क साइकिलें वितरण की गई. इस दौरान विधायक ने बालिका विद्यालय में क्षतिग्रस्त छत की मरम्मत करवाने और छात्राओं के लिए टेबल और कुर्सी देने का आश्वासन भी दिया.

Free cycle distribution program, छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 12:30 PM IST

बस्सी (जयपुर). राजधानी के कानोता कस्बे की राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड क्षेत्र के 15 विद्यालय के 265 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गई.

जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार की साइकिल वितरण योजना के अन्तर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना के साथ हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्सी एसडीएम रामकुमार वर्मा ने की.

छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित

इस मौके पर अतिथियों द्वारा बालिकाओं को साइकिलें वितरण की गई. कार्यक्रम में रा.उ.मा.वि.कानोता की छात्राओं को 19 साइकिलें, जीतावाला स्कूल की छात्राओं को 11, कुथादा खुर्द को 29, रामसर पालावाला को 27, बगराना को 68, विजयपुरा को 30, बालिका कानोता को 28, गिरधारीपुरा को 9, कूथादा कला 13, रामसिंह पूरा को 9, गुढ़ा फालीयावास को 4, खो घाटी की छात्राओं को 18 साइकिलें वितरित की गई.

पढ़ेंः अन्य सेवाओं से IAS में प्रमोशन का मामला: RAS एसोसिएशन की आपत्ति खारिज, एसीएस होम की अध्यक्षता में चयन प्रक्रिया शुरू

कार्यक्रम में कुल 265 साइकिलों का वितरण किया गया है. कार्यक्रम के दौरान विधायक नें बालिका विद्यालय में क्षतिग्रस्त छत की मरम्मत करवाने और छात्राओं के लिए टेबल व कुर्सी देने का आश्वासन दिया.

बस्सी (जयपुर). राजधानी के कानोता कस्बे की राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड क्षेत्र के 15 विद्यालय के 265 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गई.

जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार की साइकिल वितरण योजना के अन्तर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना के साथ हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्सी एसडीएम रामकुमार वर्मा ने की.

छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित

इस मौके पर अतिथियों द्वारा बालिकाओं को साइकिलें वितरण की गई. कार्यक्रम में रा.उ.मा.वि.कानोता की छात्राओं को 19 साइकिलें, जीतावाला स्कूल की छात्राओं को 11, कुथादा खुर्द को 29, रामसर पालावाला को 27, बगराना को 68, विजयपुरा को 30, बालिका कानोता को 28, गिरधारीपुरा को 9, कूथादा कला 13, रामसिंह पूरा को 9, गुढ़ा फालीयावास को 4, खो घाटी की छात्राओं को 18 साइकिलें वितरित की गई.

पढ़ेंः अन्य सेवाओं से IAS में प्रमोशन का मामला: RAS एसोसिएशन की आपत्ति खारिज, एसीएस होम की अध्यक्षता में चयन प्रक्रिया शुरू

कार्यक्रम में कुल 265 साइकिलों का वितरण किया गया है. कार्यक्रम के दौरान विधायक नें बालिका विद्यालय में क्षतिग्रस्त छत की मरम्मत करवाने और छात्राओं के लिए टेबल व कुर्सी देने का आश्वासन दिया.

Intro:साइकिलें पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

15 विद्यालय की 265 छात्राओं की वितरण की गई साइकिल

राजस्थान सरकार की साइकिल वितरण योजना के अन्तर्गत की गई वितरण

विधायक नें बालिका विधालय में क्षतिग्रस्त छत की मरम्मत करवाने व विधालय में छात्राओं के लिए टेबलकुर्सी देने का आश्वासन दियाBody:

बस्सी ( जयपुर ) राजधानी जयपुर के कानोता कस्बे की राजकीय बालिका माध्यमिक विधालय में शुक्रवार कों नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड क्षेत्र के 15 विधालय के 265 बालिकाओं कों साइकिलें वितरण की गई। जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार की साइकिल वितरण योजना के अन्तर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्सी एसडीएम रामकुमार वर्मा नें की। इस मौके पर अतिथियों द्वारा बालिकाओं कों साइकिलें वितरण की गई। कार्यक्रम में रा.उ.मा.वि.कानोता की छात्राओं कों 19 साइकिलें ,जीतावाला स्कूल की छात्राओं कों 11, कुथादा खुर्द कों 29, रामसर पालावाला कों 27, बग़राना कों 68, विजयपुरा कों 30, बालिका कानोता कों 28, गिरधारीपुरा कों 9, कूथादा कला 13, रामसिंह पूरा कों 9, गुढ़ा फालीयावास कों 4, खो घाटी की छात्राओं कों 18 साइकिलें वितरित की गई। कार्यक्रम में कुल 265 साइकिलों का वितरण किया गया है। कार्यक्रम के दौरान विधायक नें बालिका विधालय में क्षतिग्रस्त छत की मरम्मत करवाने व विधालय में छात्राओं के लिए टेबलकुर्सी देने का आश्वासन दिया।

बाइट :- बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.