जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में दुबई में आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ में (Fraud of more than 9 lakh rupees) हिस्सा लेने के लिए भेजने के नाम पर 9.50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. ये ठगी ट्रेवलिंग एजेंट की ओर से की गई है. ट्रेवल्स मालिक ने फर्जी टिकिट और टूर पैकेज के जाली दस्तावेज तैयार कर पीड़ित को भेजकर मोटी राशि ठग ली. ठगी के संबंध में विद्याधर नगर निवासी अनिल चौधरी ने रविवार को थाने में मामला दर्ज करवाया है.
विद्याधर नगर थानाधिकारी अनिल कुरील ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी भांजी नुपुर जानु और बहन अनिता जानु को अगस्त माह में दुबई में होने वाली मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने के लिए मुम्बई से जाना था. इस पर एक ट्रैवलिंग एजेंट प्रकाश जाजु से सम्पर्क कर टूर पैकेज के बारे में बातचीत की गई. ट्रैवलिंग एजेंट प्रकाश ने बताया कि जयपुर व भारत के अन्य शहरों से जाने वाले लगभग सभी प्रतिभागियों का टूर पैकेज उसके द्वारा ही मैनेज किया जा रहा है. साथ ही टूर में उत्तम किस्म की ट्रेवलिंग एवं आवास सुविधा सबसे किफायती कीमत पर उपलब्ध करवाई जा रही है.
बातों में आकर परिवादी की बहन ने एजेंट की ओर से बताए गए 9 लाख 50 हजार रुपए के पैकेज को फाइनल कर दिया और पूरी राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी. उसके बाद ट्रैवलिंग एजेंट प्रकाश ने मेल पर हवाई यात्रा टिकट की बुकिंग, दुबई में रहना व घूमने आदि की जानकारी भेजी. इसके बाद परिवादी की बहन और भांजी ने दुबई का वीजा भी ले लिया और फ्लाइट से जयपुर से मुंबई पहुंची.
पढ़ेंः राजस्थानः ऐसा गिरोह जिसके पास ठगी का पैसा निकालने के लिए खुद का एटीएम था
जब 17 अगस्त को दुबई जाने के लिए परिवादी की बहन और भांजी एयरपोर्ट पर पहुंची तब उन्हें टिकट व अन्य दस्तावेजों के फर्जी होने की जानकारी मिली. इस पर जब प्रतियोगिता के आयोजकों से संपर्क किया गया तो पता चला कि उक्त ट्रैवलिंग एजेंट ने इसी तरह से 1 दर्जन से अधिक प्रतिभागियों के साथ धोखाधड़ी की है. इस पर जयपुर वापस लौटने के बाद परिवादी ने एजेंट से संपर्क कर राशि वापस लौटाने के लिए कहा तो पहले उसने जल्द राशि लौटाने का आश्वासन दिया और बाद में राशि लौटाने से इनकार कर दिया. ठगी का शिकार होने के बाद परिवादी ने रविवार को विद्याधर नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.