जयपुर. राजधानी जयपुर में भारतीय करेंसी को डॉलर में बदलने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित गणपत जारेड़ा ने सोमवार को जवाहर सर्किल थाने में भारतीय करेंसी को डॉलर में बदलने के नाम पर 7.90 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जवाहर सर्किल थाना अधिकारी सुरेंद्र सैनी के मुताबिक पीड़ित गणपत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि सौरभ जैन नाम के व्यक्ति ने पीड़ित से संपर्क करके कहा कि वह यूएसए डॉलर के मनी ट्रांसफर का काम करता है. यूएसए डॉलर में उछाल आ रहा है. आने वाले समय में अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा. क्रिप्टो ट्रेडिंग के मार्केट में भी उछाल है. अपनी भारतीय करेंसी को यूएसए डॉलर के रूप में ट्रांसफर करके क्रिप्टो ट्रेंडिंग के शेयर आज खरीदने से आने वाले समय में मोटा मुनाफा मिल सकता है.
पढ़ेंः Fraud Case in Dausa : न कॉल आया न ओटीपी, खाते से उड़ाए 1 लाख रुपये, तीन गिरफ्तार
आरोपी सौरभ जैन की बातों में आकर पीड़ित ने अपनी सारी जमा पूंजी और उधार राशि लेकर अपने खाते से ऑनलाइन और नकद आरोपी को दे दिए. रुपए देने के बाद जब पीड़ित ने आरोपी को रुपयों के भुगतान के बदले डॉलर ट्रांसफर करने के लिए कहा तो आरोपी ने अपने मोबाइल से अन्य किसी व्यक्ति से बात करके कहा कि एक साथ 10 हजार डॉलर से कम का ट्रांजैक्शन नहीं होगा. इसलिए और राशि का भुगतान करना पड़ेगा. ज्यादा राशि नहीं देने पर यह राशि भी डूब जाएगी. इसके बाद पीड़ित को आश्वासन देकर और रुपयों का भुगतान करवाया. इस तरह से पीड़ित ने कुल मिलाकर 7.90 लाख रुपए का भुगतान कर दिया.
आरोपी सौरभ जैन ने कहा कि 5 मिनट में यूएसए डॉलर खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे. लेकिन राशि के बदले परिवादी को न तो डॉलर दिए और न ही राशि वापस लौटाई. इस पर पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. पीड़ित ने न्यायालय से इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने धारा 420, 406 और 120 बी भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.