जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में शातिर ठगों ने एक व्यक्ति को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर 40 दिन में 40 प्रतिशत मुनाफा कमा कर देने का झांसा देकर 10 लाख रुपए ठग लिए. ठगी के संबंध में ग्रीन नगर निवासी वीरेंद्र सिंह ने गुरुवार रात को मुकदमा दर्ज करवाया है.
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी हरि सिंह ने बताया कि अक्टूबर 2021 में परिवादी की मुलाकात गजेंद्र सिंह व सुमन यादव से हुई. दंपती ने खुद को तेलंगाना, हैदराबाद की एक बड़ी शेयर ट्रेडिंग कंपनी में काम करना बताया और साथ ही कंपनी का करोड़ों का टर्नओवर होने की जानकारी दी. दंपती ने कंपनी के चीफ डायरेक्टर जयंत बिसवास, डिप्टी डायरेक्टर मौसमी बिसवास और मैनेजमेंट डायरेक्टर आर्यन बिसवास के बारे में जानकारी दी. साथ ही परिवादी को यह बताया गया कि तेलंगाना की कंपनी द्वारा निवेशकों को बहुत ही कम समय में बड़ा मुनाफा कमा कर दिया जाता है.
पढ़ें: Scrap Business : मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में व्यापारी ने गंवाए 1.25 करोड़ रुपये
इस तरह से ठगी राशि: परिवादी को अपनी बातों के जाल में फंसाकर 2021 के अंत में आम्रपाली सर्किल स्थित एक होटल में तेलंगाना से आए हुए कुछ व्यक्तियों और मौसमी बिसवास से मुलाकात करवाई. जहां पर परिवादी को 40 दिन में 40 प्रतिशत मुनाफा कमा कर देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद वर्ष 2022 में परिवादी से अलग-अलग बारी में तकरीबन 10 लाख रुपए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर ले लिए.
पढ़ें: जयपुर के ठग ने की लद्दाख के व्यक्ति से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 21 लाख की ठगी
40 दिन से अधिक समय हो जाने पर जब परिवादी ने दंपती से संपर्क कर मुनाफे के साथ राशि वापस लौटाने को कहा, तो दंपती ने ऑडिटिंग का हवाला देकर कुछ दिन में राशि देने को कहा. कुछ दिन बाद जब परिवादी ने दंपती से फिर से संपर्क किया, तो उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आया. इस पर परिवादी जब दंपती के घर पहुंचा तो वहां पर ताला लगा हुआ मिला और आस-पड़ोस वालों से पूछने पर यह बात सामने आई कि दंपति कई लोगों से राशि हड़प कर फरार हो गए हैं.
इसके बाद परिवादी ने अपने स्तर पर दंपती का पता लगाने और तेलंगाना जाकर कंपनी के ऑफिस का पता लगाने का काफी प्रयास किया. निराशा हाथ लगने पर परिवादी ने गुरुवार रात को हरमाड़ा थाने पहुंच ठगी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना और आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.