ETV Bharat / state

80 रुपये के कपड़े पर ब्रांडेड कंपनी का टैग लगाकर 3-4 हजार में बेचता, ठगी और ट्रेडमार्क नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया

Fraud and Violation of Trademark Rules, राजधानी जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने ठगी और ट्रेडमार्क अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. इसे लेकर वाणिज्य कर विभाग को भी जानकारी दी गई है.

Jaipur Fraud Case
ठगी के आरोप में चढ़े पुलिस के हत्थे
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2023, 12:19 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में ब्रांडेड कंपनी के कपड़ों के नाम पर ग्राहकों को चूना लगाने और सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने का एक मामला सामने आया है. कम दाम में कपड़े खरीदकर उस पर कंपनी का टैग लगाकर ग्राहकों को चूना लगाने के साथ ही राजस्व की भी चोरी की जा रही थी. कंपनी प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही कंपनी का टैग लगे 2100 पीस भी बरामद किए गए हैं. इस पूरी कार्रवाई में टैक्स चोरी के एंगल की जांच के लिए पुलिस ने वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दी है.

जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने रविवार को बताया कि एक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मेहुल घोले ने जवाहर नगर थाने में हरीश गुरनानी उर्फ हैप्पी के खिलाफ शिकायत दी थी. जिसमें आरोप लगाया कि आरोपी ब्रांडेड कंपनी के नकली उत्पाद बेच रहा है. जिसकी पुष्टि कंपनी की ओर से की गई जांच में हुई है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एचएस कलेक्शन के मालिक हरीश गुरनानी उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से ब्रांडेड कंपनी के टैग लगे कुल 2100 पीस कपड़े भी बरामद हुए हैं.

पढ़ें : Fraud in Bhilwara : खुद को सेना का रिटायर्ड कर्नल बताकर की सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

ग्राहकों के साथ ही सरकार को भी राजस्व का चूना : पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी 80 रुपये में कपड़े का पीस खरीदकर उस पर ब्रांडेड कंपनी का टैग लगाता है और उसके बाद उसी पीस को ग्राहकों को 3-4 हजार रुपये में बेचा जाता है. जिससे आम आदमी को कंपनी के नाम पर ठगा जा रहा है. इसके साथ ही सरकार को जीएसटी का भी इससे नुकसान हो रहा है. इस पूरी प्रक्रिया में ब्रांडेड कंपनी के ट्रेडमार्क का दुरुपयोग कर कंपनी को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में ब्रांडेड कंपनी के कपड़ों के नाम पर ग्राहकों को चूना लगाने और सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने का एक मामला सामने आया है. कम दाम में कपड़े खरीदकर उस पर कंपनी का टैग लगाकर ग्राहकों को चूना लगाने के साथ ही राजस्व की भी चोरी की जा रही थी. कंपनी प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही कंपनी का टैग लगे 2100 पीस भी बरामद किए गए हैं. इस पूरी कार्रवाई में टैक्स चोरी के एंगल की जांच के लिए पुलिस ने वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दी है.

जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने रविवार को बताया कि एक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मेहुल घोले ने जवाहर नगर थाने में हरीश गुरनानी उर्फ हैप्पी के खिलाफ शिकायत दी थी. जिसमें आरोप लगाया कि आरोपी ब्रांडेड कंपनी के नकली उत्पाद बेच रहा है. जिसकी पुष्टि कंपनी की ओर से की गई जांच में हुई है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एचएस कलेक्शन के मालिक हरीश गुरनानी उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से ब्रांडेड कंपनी के टैग लगे कुल 2100 पीस कपड़े भी बरामद हुए हैं.

पढ़ें : Fraud in Bhilwara : खुद को सेना का रिटायर्ड कर्नल बताकर की सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

ग्राहकों के साथ ही सरकार को भी राजस्व का चूना : पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी 80 रुपये में कपड़े का पीस खरीदकर उस पर ब्रांडेड कंपनी का टैग लगाता है और उसके बाद उसी पीस को ग्राहकों को 3-4 हजार रुपये में बेचा जाता है. जिससे आम आदमी को कंपनी के नाम पर ठगा जा रहा है. इसके साथ ही सरकार को जीएसटी का भी इससे नुकसान हो रहा है. इस पूरी प्रक्रिया में ब्रांडेड कंपनी के ट्रेडमार्क का दुरुपयोग कर कंपनी को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.