जयपुर. राजधानी जयपुर में ब्रांडेड कंपनी के कपड़ों के नाम पर ग्राहकों को चूना लगाने और सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने का एक मामला सामने आया है. कम दाम में कपड़े खरीदकर उस पर कंपनी का टैग लगाकर ग्राहकों को चूना लगाने के साथ ही राजस्व की भी चोरी की जा रही थी. कंपनी प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही कंपनी का टैग लगे 2100 पीस भी बरामद किए गए हैं. इस पूरी कार्रवाई में टैक्स चोरी के एंगल की जांच के लिए पुलिस ने वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दी है.
जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने रविवार को बताया कि एक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मेहुल घोले ने जवाहर नगर थाने में हरीश गुरनानी उर्फ हैप्पी के खिलाफ शिकायत दी थी. जिसमें आरोप लगाया कि आरोपी ब्रांडेड कंपनी के नकली उत्पाद बेच रहा है. जिसकी पुष्टि कंपनी की ओर से की गई जांच में हुई है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एचएस कलेक्शन के मालिक हरीश गुरनानी उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से ब्रांडेड कंपनी के टैग लगे कुल 2100 पीस कपड़े भी बरामद हुए हैं.
ग्राहकों के साथ ही सरकार को भी राजस्व का चूना : पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी 80 रुपये में कपड़े का पीस खरीदकर उस पर ब्रांडेड कंपनी का टैग लगाता है और उसके बाद उसी पीस को ग्राहकों को 3-4 हजार रुपये में बेचा जाता है. जिससे आम आदमी को कंपनी के नाम पर ठगा जा रहा है. इसके साथ ही सरकार को जीएसटी का भी इससे नुकसान हो रहा है. इस पूरी प्रक्रिया में ब्रांडेड कंपनी के ट्रेडमार्क का दुरुपयोग कर कंपनी को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है.