जयपुर. राजस्थान में पहली बार नेशनल फ्रांस डे मनाया गया. इस अवसर पर राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात को अल्बर्ट हॉल संग्रहालय को फ्रांस के राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में रोशन किया गया. अल्बर्ट हॉल को नीले, सफेद और लाल रंग में रोशन करके लोगों को अंतरराष्ट्रीय संस्कृति से रूबरू करवाया गया. फ्रांस एंबेसी के शिक्षा, साइंस और संस्कृति के काउंसलर की ओर से अंतरराष्ट्रीय संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए अल्बर्ट हॉल को सजाया गया. एलाइंस फ्रांसेज और जयपुर विरासत फाउंडेशन की ओर से अल्बर्ट हॉल को फ्रांसीसी रंगों से रोशन किया गया.
जयपुर विरासत फाउंडेशन के डायरेक्टर रक्षत हूजा ने बताया कि नीला सफेद और लाल रंग फ्रांस के रंग है. आज 14 जुलाई को फ्रांस का नेशनल डे है. नेशनल साइंस डे के अवसर पर जयपुर का अल्बर्ट हॉल फ्रांस के राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में रोशन नजर आया. शाम को करीब 7:30 बजे रोशन किया गया, जो कि रात भर फ्रांस के ध्वज के रंगों में सराबोर नजर आया. राजस्थान में पहली बार किसी स्मारक को नेशनल साइंस डे के अवसर पर रोशन किया गया है. अल्बर्ट हॉल पर फ्रांसीसी रंगों की रोशनी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही. पर्यटकों ने इस रोशनी को अपने कैमरे में भी कैद किया.
पढे़ं : Watch Video : पीएम मोदी और मैक्रों ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की
इस मौके पर अल्बर्ट हॉल पर आने वाले लोगों में सेल्फियां और फोटो लेने का भी क्रेज देखने को मिला. यह पहल एलाइंस फ्रांसेज जयपुर, जयपुर विरासत फाउंडेशन और फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया की ओर से पुरातत्व विभाग के सहयोग से की गई है. इसका उद्देश्य राजस्थान में फ्रेंच भाषा, शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही फ्रांस और भारत के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंध स्थापित करना है.
एलायंस फ्रांसेस जयपुर की प्रेसिडेंट प्रोफेसर तूलिका गुप्ता ने बताया कि भारत इस वर्ष फ्रांस में समारोह के लिए कंट्री ऑफ ऑनर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को पेरिस में विशेष अतिथि रहे. यह फ्रांस और भारत की लंबे समय से चली आ रही दोस्ती का प्रतीक है. नेशनल फ्रांस डे के अवसर पर अल्बर्ट हॉल को रोशन करना फ्रांस और जयपुर के बीच गहरे सांस्कृतिक आदान-प्रदान को दर्शाता है. जयपुर अपनी सांस्कृतिक समृद्धि और विरासत के लिए प्रसिद्ध है, जो इसे इस प्रकार के कोलैबोरेशंस को बढ़ावा देने के लिए एक आदर्श गंतव्य बनाता है. यह कार्यक्रम सांस्कृतिक विविधता का सार प्रस्तुत करता है. हमारे दोनों देशों के बीच संबंध को मजबूत करता है.
एलायंस फ्रांसिस ऑफ जयपुर की निदेशक संजना सरकार ने बताया कि हम फ्रेंच भाषा की शिक्षा और संस्कृति को राजस्थान में लाने के लिए प्रतिबद्ध है. एलाइंस फ्रांसिस जयपुर में अंतर सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और राजस्थान के लोगों को फ्रेंच भाषा और विरासत की सुंदरता के बारे में जानने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. इस प्रयास के रूप में सितंबर से मनमोहक म्यूजिकल परफॉर्मेंस, मंत्रमुग्ध कर देने वाले एक्ट्स, डिजिटल शोकेस, वॉल आर्ट इंस्टॉलेशंस और साहित्यिक कार्यक्रम की एक श्रृंखला भी आयोजित करने जा रहे हैं.