जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा थाने में दुपहिया वाहन चोरी की घटना करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. डीसीपी कावेद्र सिंह सागर के निर्देशन में हुई कार्रवाई में वाहन चोरों से करीब 12 से अधिक वारदातों का खुलासा हुआ है. इलाके में बढ़ती वाहन चोरियों को लेकर डीसीपी सागर ने टीम गठित करके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इस दौरान डीसीपी ने शुभम शर्मा, रमेश योगी और एक बाल अपचारी और खरीदार सुरेश को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी रामावतार सिंह ताखर ने बताया पिछले दिनों से इलाके में वाहन चोरी की घटना हो रही थी. आरोपी रात को सूनी गलियों और सूने मकानों के बाहर खड़ी बाइक की रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे.
पढ़ें- विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में खुले दो जनता क्लिनिक, आम जनता को मिलेगी राहत
वहीं, इलाके में लगातार हो रही घटना को देखते हुए टीम गठित की गई. वहीं पिछले दिनों ऐसे ही एक गैंग को हिरासत में लिया गया था. जिनसे 30 से 32 चौपहिया वाहन बरामद किए गए थे. उसके बावजूद भी ये गैंग सक्रिय थी. हमनें टीम गठित कर आरोपियों से 3 पावर बाइक सहित पांच मोटरसाइकिले बरामद की है.