जयपुर. जिले के चौमूं में शनिवार को कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण धायक रामलाल शर्मा और सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने किया. इस दौरान सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती नें नागरिकता संशोधन बिल पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियां देश को गुमराह करने का काम कर रही हैं. सांसद ने सभी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की.
वहीं, विधायक रामलाल शर्मा ने भाजपा सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने भामाशाह योजना जैसी कई लोक जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की थीं और कांग्रेस सरकार योजनाओं को बंद करने का काम कर रही है.
पढ़ें: भीलवाड़ा: कलेक्ट्रेट सभागार में 4 पंचायत समितियों के सरपंच पद के लिए निकाली लॉटरी
इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा और सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने उपखंड के सामोद, फतेहपुरा और धोबलाई गांव में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. सामोद कस्बे में किसान सेवा केंद्र भू-अभिलेख का लोकार्पण किया. वहीं ग्राम पंचायत फतेहपुरा में सांसद कोष से राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुरा में बने हॉल और 60 लाख रुपये की लागत से बने गौरव पथ का भी लोकार्पण किया .
पढ़ें: भारत सरकार से पंचायती राज विभाग को पुरस्कार मिलने पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जताई खुशी
इसके अवाला धोबलाई ग्राम पंचायत के गांव स्याऊ में राजकीय स्वास्थ्य केंद्र के भवन और खाद्यान्न भंडारण गोदाम का भी लोकार्पण किया गया. विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है. गांव में बिजली, पानी और सड़क की व्यववस्था कर ग्रामीणों को विकास की धारा से जोड़ना हमारा लक्ष्य है.