जयपुर. महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रही फोर्टी वीमेन विंग की ओर से गुलाबी नगरी जयपुर में अवार्ड शो का आयोजन किया जाएगा. एक निजी होटल में होने वाले इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड की हस्तियों की मौजूदगी में देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली 55 महिलाओं को वीमेन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. वीमेन विंग महिला सशक्तिकरण की दिशा में अलग-अलग तरह कार्य कर रही है. इसी कड़ी में यह अवॉर्ड शो रखा गया है.
55 महिलाएं को वीमेन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड : फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि फोर्टी यानी फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री की वीमेन विंग एक शाखा है, जिसमें उद्योग जगत से जुड़ी 300 से ज्यादा महिलाएं शामिल है. वीमेन विंग की ओर से हर साल अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम किया जाता है. इसी कड़ी में महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने ओर अपनी योग्यता के साथ क्षमता के बल पर समाज के विभिन्न क्षेत्र में योगदान देने वाली महिलाओं की विशिष्ट पहचान कायम करने के उद्देश्य से वीमेन ऑफ द फ्यूचर सीजन 8 का आयोजन किया जा रहा है. फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री वीमेन विंग की अगुवाई में नेशनल सेरेमनी में देश-विदेश से विभिन्न श्रेणियों में चयनित 55 महिलाओं को वीमेन विंग वीमेन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.
पढ़ें : विंग कमांडर दीपिका मिश्रा ने बढ़ाया मरुधरा का मान, अशोक गहलोत ने भी कहा Well Done
बॉलीवुड की हस्तियां होंगी शामिल : फोर्टी वीमेन विंग की जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल ने बताया कि समारोह में अभिनेत्री संगीता बिजलानी, कुनिका सदानन्द, सुजैन बट प्रख्यात लेखिका नंदिता ओम पुरी, सिंगर-एक्ट्रेस इला अरुण सरीखी सेलिब्रिटीज महिला अवॉडीज को सम्मानित करेंगी. ललिता कुच्छल ने बताया कि विषम परिस्थितियों के बावजूद महिलाओं ने अपने सामर्थय के बल पर समाज में नए आयाम स्थापित किए हैं.
इन महिलाओं ने पुरुष प्रधान चुनौतियों का सामना करते हुए समाज में अपनी पहचान बनाकर न केवल स्वयं को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाया है, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी आर्दश बनकर उभरी हैं. ऐसी महिलाओं के अति विशिष्ट कार्यों को समाज में प्रसारित कर महिला सशकिरण की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए विगत 7 सालों से वीमेन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड का आयोजन किया जाता रहा है.