जयपुर. प्रदेश में 49 निकायों में भाजपा की तुलना में बेहतर रहे कांग्रेस के प्रदर्शन को भी पूर्व यूडीएच मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजपाल सिंह शेखावत सकारात्मक रूप में ले रहे हैं. चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में नहीं रहा लेकिन पार्टी नेता इस बात को लेकर ही अपने दिल को सुकून देने की कोशिश कर रहे हैं कि प्रदेश के इतिहास में जो पार्टी निकाय चुनाव हारी अगले विधानसभा चुनाव में उसने ही अपनी सरकार बनाई है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजपाल सिंह शेखावत ने कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर पर कुछ ऐसा ही बयान दिया है. शेखावत के अनुसार निकाय चुनाव को लेकर पहले से ही सत्तारूढ़ कांग्रेस बार-बार बदलाव कर रही थी जो निकाय चुनाव में जीत के लिए जोड़-तोड़ की कोशिश के रूप में माना जा सकता है. शेखावत के अनुसार राजस्थान में इतिहास रहा है कि सत्ताधारी दल को निकाय चुनाव में बढ़त जरूर मिलती है.
पढ़ें- निकाय चुनाव में कांग्रेस की परफॉर्मेंस अपेक्षाकृत कमजोर: सतीश पूनिया
लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि जो दल निकाय चुनाव जीतता है अगले विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार पलट जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा परिणाम इस बात का संकेत है कि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की विदाई तय है.