ETV Bharat / state

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 18 अगस्त को आएंगे राजस्थान, यह रहेगा कार्यक्रम - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 18 अगस्त को चूरू जिले के (Former President Ramnath Kovind ) सालासर बालाजी धाम आएंगे. वे यहां विद्या भारती की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की नई ब्रांच का लोकार्पण करेंगे.

Former President Ramnath Kovind,  Ramnath Kovind will come to Rajasthan
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 18 अगस्त को आएंगे राजस्थान.
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 8:56 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 11:22 PM IST

जयपुर. देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 18 अगस्त को चुरू जिले में स्थित सालासर बालाजी धाम पहुंचेंगे. कोविंद यहां विद्या भारती की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की नई ब्रांच का लोकार्पण करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से तैयार की गई नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 पर चर्चा भी करेंगे.

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्‍थान के देशभर में 13 हजार विद्यालय संचालित हैं. जिनमें 35 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. इस कड़ी में अब सालासर बालाजी धाम में त्रिवेणी देवी धानुका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की शुरुआत की जा रही है. इसका लोकार्पण पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. विद्या भारती राजस्थान के अध्यक्ष प्रो भरत राम कुमार ने बताया कि विद्या भारती की शुरुआत 1952 में सरस्‍वती शिशु मंदिर की स्‍थापना के साथ हुई थी. उन्होंने बताया कि राजस्‍थान में भी विद्या भारती 652 स्‍कूलों का संचालन होता है. अब सालासर धाम में नए विद्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है.

पढ़ेंः पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- कपड़ा मिलें फिर से चल जाएं तो लौट आएगा कानपुर का पुराना स्वरूप

वहीं ट्रस्टी रामगोपाल अग्रवाल धानुका ने बताया कि 18 अगस्त को आयोजित होने वाले इस लोकार्पण समारोह में न केवल एक संस्था का लोकार्पण होगा, बल्कि केंद्र सरकार की ओर से तैयार की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा भी होगी. उन्होंने बताया कि इस नीति का उद्देश्य छात्रों के बीच आत्म-निर्भरता और उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देते हुए "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" विकसित करना है. इस दौरान 5 प्रतिभावान विद्यार्थियों को पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्‍मानित करेंगे.

जयपुर. देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 18 अगस्त को चुरू जिले में स्थित सालासर बालाजी धाम पहुंचेंगे. कोविंद यहां विद्या भारती की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की नई ब्रांच का लोकार्पण करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से तैयार की गई नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 पर चर्चा भी करेंगे.

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्‍थान के देशभर में 13 हजार विद्यालय संचालित हैं. जिनमें 35 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. इस कड़ी में अब सालासर बालाजी धाम में त्रिवेणी देवी धानुका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की शुरुआत की जा रही है. इसका लोकार्पण पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. विद्या भारती राजस्थान के अध्यक्ष प्रो भरत राम कुमार ने बताया कि विद्या भारती की शुरुआत 1952 में सरस्‍वती शिशु मंदिर की स्‍थापना के साथ हुई थी. उन्होंने बताया कि राजस्‍थान में भी विद्या भारती 652 स्‍कूलों का संचालन होता है. अब सालासर धाम में नए विद्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है.

पढ़ेंः पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- कपड़ा मिलें फिर से चल जाएं तो लौट आएगा कानपुर का पुराना स्वरूप

वहीं ट्रस्टी रामगोपाल अग्रवाल धानुका ने बताया कि 18 अगस्त को आयोजित होने वाले इस लोकार्पण समारोह में न केवल एक संस्था का लोकार्पण होगा, बल्कि केंद्र सरकार की ओर से तैयार की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा भी होगी. उन्होंने बताया कि इस नीति का उद्देश्य छात्रों के बीच आत्म-निर्भरता और उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देते हुए "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" विकसित करना है. इस दौरान 5 प्रतिभावान विद्यार्थियों को पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्‍मानित करेंगे.

Last Updated : Aug 11, 2023, 11:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.