ETV Bharat / state

गहलोत सरकार अपनी नाकामियां केंद्र पर थोप रही - कैलाश वर्मा

पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा ने कहा है कि गहलोत सरकार अपनी नाकामियां केंद्र पर थोप रही है. वर्मा ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में केंद्र सरकार आमजन को राहत प्रदान करने का काम कर रही है.

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:21 PM IST

बगरू (जयपुर). पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार सभी राज्यों को आवश्यकता अनुसार सुविधाएं पहुंचा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई भी भूखा नहीं सोये, इसके लिए मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सभी राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं. लेकिन इस वैश्विक आपदा के समय में भी कांग्रेस राजनीतिक बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी नाकामियों का ठीकरा केंद्र पर फोड़ रही है.

उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने में रेमडेसीवीर इंजेक्शन कारगर साबित हो रहे हैं. लेकिन राजस्थान के मरीजों को यथासमय उपलब्ध नहीं होने के कारण हाहाकार मचा हुआ है. प्रदेश सरकार को इसकी उपलब्धता पर ध्यान देने की जरूरत है.

सड़कों पर स्लोगन, चैराहों पर जागरूकता बोर्ड

बगरू नगर पालिका प्रशासन ने कोरोना के प्रति जागरुकता लाने के लिए सोमवार को बाजार की सडकों पर जगह-जगह स्लोगन लिखवाए और चौराहों पर कोरोना जागरुकता के लिए बोर्ड लगाए. इधर पुलिस ने भी सुबह बाजार में भ्रमण कर व्यापारियों और लोगों को कोरोना बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस रखने का आग्रह किया. पालिकाध्यक्ष मालुराम मीणा ने बताया कि कस्बे के प्रमुख मार्गों समेत बाजार की सडकों पर विभिन्न स्लोगन लिखवाए जा रहे हैं. जिसमें बार-बार हाथ धोने, दो गज की दूरी बनाने समेत कई संदेश दिए गए हैं.

सेज थाना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

सेज थाना पुलिस ने एएसआई हुकमाराम और कैलाशचंद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने के लिए ये मार्च निकाला गया था. फ्लैग मार्ग मुख्य ग्राम कलवाड़ा और नेवटा सहित आसपास की कॉलोनियों से गुजरा. इस दौरान सेज थाना पुलिस मय स्टाफ मौजूद रहे. एसआई हुकमा राम ने बताया कि कोरोना का फैलाव लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया गया है. दुकानदार और व्यापारियों को फ्लैग मार्च के जरिए संदेश दिया गया है कि वे बेमतलब बाजार में न निकलें.

बगरू (जयपुर). पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार सभी राज्यों को आवश्यकता अनुसार सुविधाएं पहुंचा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई भी भूखा नहीं सोये, इसके लिए मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सभी राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं. लेकिन इस वैश्विक आपदा के समय में भी कांग्रेस राजनीतिक बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी नाकामियों का ठीकरा केंद्र पर फोड़ रही है.

उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने में रेमडेसीवीर इंजेक्शन कारगर साबित हो रहे हैं. लेकिन राजस्थान के मरीजों को यथासमय उपलब्ध नहीं होने के कारण हाहाकार मचा हुआ है. प्रदेश सरकार को इसकी उपलब्धता पर ध्यान देने की जरूरत है.

सड़कों पर स्लोगन, चैराहों पर जागरूकता बोर्ड

बगरू नगर पालिका प्रशासन ने कोरोना के प्रति जागरुकता लाने के लिए सोमवार को बाजार की सडकों पर जगह-जगह स्लोगन लिखवाए और चौराहों पर कोरोना जागरुकता के लिए बोर्ड लगाए. इधर पुलिस ने भी सुबह बाजार में भ्रमण कर व्यापारियों और लोगों को कोरोना बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस रखने का आग्रह किया. पालिकाध्यक्ष मालुराम मीणा ने बताया कि कस्बे के प्रमुख मार्गों समेत बाजार की सडकों पर विभिन्न स्लोगन लिखवाए जा रहे हैं. जिसमें बार-बार हाथ धोने, दो गज की दूरी बनाने समेत कई संदेश दिए गए हैं.

सेज थाना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

सेज थाना पुलिस ने एएसआई हुकमाराम और कैलाशचंद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने के लिए ये मार्च निकाला गया था. फ्लैग मार्ग मुख्य ग्राम कलवाड़ा और नेवटा सहित आसपास की कॉलोनियों से गुजरा. इस दौरान सेज थाना पुलिस मय स्टाफ मौजूद रहे. एसआई हुकमा राम ने बताया कि कोरोना का फैलाव लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया गया है. दुकानदार और व्यापारियों को फ्लैग मार्च के जरिए संदेश दिया गया है कि वे बेमतलब बाजार में न निकलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.