ETV Bharat / state

सीएम गहलोत के NCRB आंकड़ों के बयान पर पूर्व सीएम वसुंधरा भड़की, कब तक गैंगरेप कर जिंदा जलाने की घटनाएं छुपाते रहेंगे - Vasudhara Raje slams CM gehlot over NCRB data

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के NCRB  के आंकड़ों पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पलटवार किया. राजे ने बयान जारी करते हुए कहा कि गहलोत कब तक आंकड़ों की आड़ में बच्चियों के साथ गैंगरेप कर जिंदा जलाने की घटनाएं छुपाते रहेंगे. अब तो अपराध पर दुख जताने के लिए शब्द भी कम पड़ने लगे हैं.

Former CM Vasudhara Raje
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Aug 4, 2023, 8:09 AM IST

जयपुर. प्रदेश में महिला हिंसा और दुष्कर्म की घटना को लेकर सियासी पारा गरम है. बीजेपी लगातार महिलाओं के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर गहलोत सरकार को जमकर घेर रही है. विपक्ष की ओर से लगातार उठाए जा रहे सवालों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झूठा करा दिया. वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सीएम गहलोत पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत NCRB के आंकड़ों के साथ झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. गहलोत कब तक आंकड़ों की आड़ में बच्चियों के साथ गैंगरेप कर जिंदा जलाने की घटनाएं छुपाते रहेंगे.

कब तक छुपाएंगे नाकामी : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि हर रोज औसतन 20 दुष्कर्मों की खबरों के बीच भीलवाड़ा जिले के नरसिंहपुर गांव में एक मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसको कोयला की भट्टी में जिंदा जला देने की घटना ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि राजस्थान महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है. वह प्रदेश जहां हमारी पिछली भाजपा सरकार ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया था, कई दुष्कर्मियों को फांसी की सजा भी सुनाई गई थी. राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आँकड़ों की आड़ में कब तक ऐसी घटनाओं को छुपाते रहेंगे ?

उनकी नाकामियों से भरी उपलब्धियों के आंकड़ों में हर रोज उनकी बेशर्मियां भी दर्ज होती जा रही है. जिससे राजस्थान की छवि निरंतर खराब हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा मुख्यमंत्री नैतिकता निभाइए, बहन-बेटियों की अस्मत को बचाइए. उनको न्याय दिलाइए. उन्होंने कहा कि अब तो महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर अब दुख जताने के लिए शब्द भी कम पढ़ रहे हैं. बता दें कि भीलवाड़ा में बीते बुधवार यानी 2 अगस्त को बकरियां चराने गई नाबालिग बच्ची की जली लाश गुरुवार यानी 3 अगस्त को मिली है. उसके बाद से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. हालांकि भीलवाड़ा पुलिस ने 5 आरोपी को हिरासत में लिया है.

जयपुर. प्रदेश में महिला हिंसा और दुष्कर्म की घटना को लेकर सियासी पारा गरम है. बीजेपी लगातार महिलाओं के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर गहलोत सरकार को जमकर घेर रही है. विपक्ष की ओर से लगातार उठाए जा रहे सवालों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झूठा करा दिया. वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सीएम गहलोत पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत NCRB के आंकड़ों के साथ झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. गहलोत कब तक आंकड़ों की आड़ में बच्चियों के साथ गैंगरेप कर जिंदा जलाने की घटनाएं छुपाते रहेंगे.

कब तक छुपाएंगे नाकामी : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि हर रोज औसतन 20 दुष्कर्मों की खबरों के बीच भीलवाड़ा जिले के नरसिंहपुर गांव में एक मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसको कोयला की भट्टी में जिंदा जला देने की घटना ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि राजस्थान महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है. वह प्रदेश जहां हमारी पिछली भाजपा सरकार ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया था, कई दुष्कर्मियों को फांसी की सजा भी सुनाई गई थी. राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आँकड़ों की आड़ में कब तक ऐसी घटनाओं को छुपाते रहेंगे ?

उनकी नाकामियों से भरी उपलब्धियों के आंकड़ों में हर रोज उनकी बेशर्मियां भी दर्ज होती जा रही है. जिससे राजस्थान की छवि निरंतर खराब हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा मुख्यमंत्री नैतिकता निभाइए, बहन-बेटियों की अस्मत को बचाइए. उनको न्याय दिलाइए. उन्होंने कहा कि अब तो महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर अब दुख जताने के लिए शब्द भी कम पढ़ रहे हैं. बता दें कि भीलवाड़ा में बीते बुधवार यानी 2 अगस्त को बकरियां चराने गई नाबालिग बच्ची की जली लाश गुरुवार यानी 3 अगस्त को मिली है. उसके बाद से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. हालांकि भीलवाड़ा पुलिस ने 5 आरोपी को हिरासत में लिया है.

पढ़ें Minor Girl Burnt Body : राज्य बाल आयोग ने लिया संज्ञान, बनाई जांच कमेटी, पुलिस अधीक्षक से मांगी रिपोर्ट

पढ़ें नाबालिग से गैंगरेप और जलाने के मामले में भाजपा का जांच दल पहुंचा घटनास्थल, दोषियों को बर्खास्त करने की मांग

Last Updated : Aug 4, 2023, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.