जयपुर. राजधानी जयपुर के एक होटल में विदेशी महिला की मौत होने का मामला सामने आया है. जयपुर के सदर थाना इलाके में शाहपुरा हवेली होटल में विदेशी महिला की मौत हुई है. पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. विदेशी दूतावास को सूचना दी गई है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मौत की वजह प्रथम दृष्टया हार्टअटैक को माना जा रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी.
सदर थाना अधिकारी रायसल सिंह के मुताबिक इंग्लैंड निवासी 53 वर्षीय सामंथा साने उसेर होटल शाहपुरा हवेली में रुकी हुई थी. मंगलवार को महिला की तबीयत बिगड़ी थी. बेसुध होने पर होटल स्टाफ अस्पताल लेकर पहुंचा तो चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने एसएमएस अस्पताल थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मामला सदर थाना इलाके का होने की वजह से सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई. सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. महिला के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. विदेशी दूतावास को भी सूचना दी गई है. विदेशी महिला के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हालांकि अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक को माना जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पढ़ें- Sirohi Murder Case : महिला की धारदार हथियार से हत्या, पड़ोसियों पर आरोप...जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल सदर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है. होटल स्टाफ से भी पूछताछ कर के मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. मामला विदेशी महिला का होने की वजह से पुलिस के आला अधिकारी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.