जयपुर. राजस्थान में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से विश्व संग्रहालय दिवस पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है. प्रदेश भर के सभी संग्रहालयो और स्मारकों में देशी-विदेशी सैलानियों का प्रवेश निशुल्क रखा गया है.
वर्ल्ड म्यूजियम डे पर राजधानी जयपुर के सभी स्मारकों और संग्रहालयो में पर्यटकों का स्वागत किया गया. विभाग की ओर से सैलानियों के तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया. आमेर महल में भी पर्यटकों का स्वागत हुआ. पुरातत्व विभाग के स्वागत सत्कार पर पर्यटकों ने हाथ जोड़ कर अभिनंदन किया. इस मौके पर सैलानियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला.
सैलानियों ने आमेर महल में भ्रमण के लुत्फ उठाया. तेज गर्मी होने के बावजूद महल में पर्यटकों की रौनक नजर आई. सैलानियों में आमेर महल की खूबसूरती को अपने कैमरों में कैद किया. राजधानी जयपुर के स्मारक एवं संग्रहालय आमेर महल, जंतर-मंतर, हवामहल और अल्बर्ट हॉल पर पुरातत्व विभाग की ओर से रंगोली बनाकर सजाया गया. इस मौके पर विश्व संग्रहालय दिवस पर जयपुर के अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में भी काफी तादाद में पर्यटक भ्रमण करने पहुंचे.
प्रदेश भर में करीब 18 संग्रहालय बने हुए हैं. पर्यटकों को इन संग्रहालयो की ओर आकर्षित करने के लिए विभाग की ओर से जयपुर, जोधपुर संग्रहालय को एयर कंडीशनर बनाया गया है. जिससे पर्यटकों को संग्रहालयो में भ्रमण के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए राजधानी जयपुर के सभी स्मारकों और संग्रहालयो पर सुरक्षा के लिए होमगार्ड और निजी गार्ड तैनात किए गए. विश्व संग्रहालय दिवस प्रतिवर्ष देश में मनाया जाता है.
18 मई 1983 को संयुक्त राष्ट्र ने संग्रहालय की विशेषता और महत्व को समझते हुए अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाने का निर्णय लिया था. जिसका मूल उद्देश्य जनसामान्य में संग्रहालय के प्रति जागरूकता और उनके कार्यकलापों के बारे में जन जागृति का प्रचार प्रसार करना और लोगों को संग्रहालय में अपने इतिहास और अपनी प्राचीन समृद्ध परंपराओं से अवगत कराना है.