जयपुर. बस्सी क्षेत्र में खाद्यान्न विभाग की ओर से मिलावटी पनीर व क्रीम को जब्त कर नष्ट किया गया. बस्सी थाना अधिकारी सोहन लाल के अनुसार भरतपुर से जयपुर जा रही इस वैन में खाद्यान्न विभाग की ओर से मिलावटी पनीर और क्रीम बरामद की गई. जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया.
खाद्यान विभाग अधिकारी दीपक अग्रवाल ने बताया कि बस्सी पुलिस की ओर से सूचना मिली कि एक पिकअप वैन मैं मिलावटी पनीर जयपुर सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा है. जिसके बाद अधिकारियों ने दबिश देकर वैन को हिरासत में लिया और पनीर व क्रीम का सैंपल लेकर गुणवत्ता की जांच की गई. रिपोर्ट के आधार पर गुणवत्ता की कमी पाए जाने पर उसे नष्ट कर दिया गया.
पढ़ें- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, शराब की बोतलें की जब्त
बता दें कि मिलावटी पनीर का कारोबार फारुख नामक युवक कर रहा था. इस मौके पर बस्सी पुलिस सहित खाद्य विभाग की टीम के अधिकारी मुख्य तौर पर मौजूद रहे. वहीं बस्सी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.