जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भीलवाड़ा में भगवान देवनारायण के जन्म स्थान पर एक विशाल सभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. भगवान देवनारायण के 1111वें अवतरण दिवस पर मालासेरी में यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. लगभग 2 हफ्ते से प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक स्वागत को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं. गुर्जर समाज भी पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियों को बढ़-चढ़कर पूरा करने में जुटा हुआ है.
इस बीच प्रधानमंत्री के इस दौरे की तैयारियों का जिम्मा संभाल रहे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अपने पुराने रंग में भी नजर आए. उन्होंने देवनारायण से जुड़े एक लोकगीत में मोदी को शामिल कर अपना वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. राजस्थानी भाषा में गाए गए इस गीत में मंत्री मेघवाल भगवान देवनारायण की दहलीज पर लोगों से जुड़ने का आह्वान कर रहे हैं. 'आपा मालासेरी चाला रे, देव जी का देवरा पर चला रे, आपा मालासेरी चला रे' गीत गाते हुए मेघवाल हारमोनियम खुद ही बजा रहे हैं.
-
भारत रो प्रधानमंत्री मोदी आवै रे!
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) January 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भगवान श्री देवनारायण जी के 1111वें अवतरण महोत्सव पर अध्यात्म की पवित्र भूमि डूंगरी पधार रहे जन-जन के लोकप्रिय, यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय @narendramodi जी का हार्दिक अभिनंदन है।
मरूधरा का जन-जन अपने प्रधान सेवक के स्वागत हेतु उत्साहित है। pic.twitter.com/DfiAgLQkBA
">भारत रो प्रधानमंत्री मोदी आवै रे!
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) January 23, 2023
भगवान श्री देवनारायण जी के 1111वें अवतरण महोत्सव पर अध्यात्म की पवित्र भूमि डूंगरी पधार रहे जन-जन के लोकप्रिय, यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय @narendramodi जी का हार्दिक अभिनंदन है।
मरूधरा का जन-जन अपने प्रधान सेवक के स्वागत हेतु उत्साहित है। pic.twitter.com/DfiAgLQkBAभारत रो प्रधानमंत्री मोदी आवै रे!
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) January 23, 2023
भगवान श्री देवनारायण जी के 1111वें अवतरण महोत्सव पर अध्यात्म की पवित्र भूमि डूंगरी पधार रहे जन-जन के लोकप्रिय, यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय @narendramodi जी का हार्दिक अभिनंदन है।
मरूधरा का जन-जन अपने प्रधान सेवक के स्वागत हेतु उत्साहित है। pic.twitter.com/DfiAgLQkBA
इस गीत में भी मालासेरी में भगवान देवनारायण की मेले की गाथा को भी गा रहे हैं, तो साथ में प्रधानमंत्री के आने पर उनके स्वागत के लिए दूर-दूर से लोगों को वहां आने का आह्वान कर रहे हैं. गौरतलब है कि मेघवाल भारतीय प्रशासनिक सेवा से रिटायर हुए हैं और इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा है. लेकिन लोक गीतों का गायन शुरुआत से उनकी दिलचस्पी रही है. कई बार वे धार्मिक कार्यक्रमों में और जागरण में भी इसी प्रकार से गीत गाते हुए नजर आ चुके हैं.
-
भारत रो प्रधानमंत्री मोदी आवै रे!
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) January 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कल जन-जन के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के भगवान श्री देवनारायण जी की पावन धरा मालासेरी, डूंगरी आगमन से पूर्व संध्या पर आज @BJP4Rajasthan के प्रदेशाध्यक्ष श्री @DrSatishPoonia जी के साथ सभा स्थल का निरीक्षण करते हुए। pic.twitter.com/F7vFmOsZJU
">भारत रो प्रधानमंत्री मोदी आवै रे!
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) January 27, 2023
कल जन-जन के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के भगवान श्री देवनारायण जी की पावन धरा मालासेरी, डूंगरी आगमन से पूर्व संध्या पर आज @BJP4Rajasthan के प्रदेशाध्यक्ष श्री @DrSatishPoonia जी के साथ सभा स्थल का निरीक्षण करते हुए। pic.twitter.com/F7vFmOsZJUभारत रो प्रधानमंत्री मोदी आवै रे!
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) January 27, 2023
कल जन-जन के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के भगवान श्री देवनारायण जी की पावन धरा मालासेरी, डूंगरी आगमन से पूर्व संध्या पर आज @BJP4Rajasthan के प्रदेशाध्यक्ष श्री @DrSatishPoonia जी के साथ सभा स्थल का निरीक्षण करते हुए। pic.twitter.com/F7vFmOsZJU
महिलाओं ने भी रचे लोक गीत : राजस्थान में किसी भी शुभ मौके पर लोक गीतों के जरिए कार्यक्रम को भव्य बनाने की परंपरा रही है. आमतौर पर धार्मिक और वैवाहिक कार्यक्रमों में गीत गाकर महिलाएं शुभ घड़ी की कामना करती हैं. प्रधानमंत्री के भगवान देवनारायण के प्रकट स्थल पर दौरे से पहले भी गुर्जर समाज से जुड़ी महिलाएं भगवान देवनारायण के गीत गा रही हैं और इन गीतों में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा बने हैं.
-
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी कल दोपहर: 12.30 बजे राजस्थान के भीलवाड़ा में भगवान श्री देवनारायण जी के 1111वें अवतरण महोत्सव के अवसर पर आयोजित धर्मसभा को संबोधित करेंगे।
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) January 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सनातन संस्कृति एवं बलिदानियों की पवित्र धरा डूंगरी में मोदी जी का स्वागत एवं अभिनंदन है! pic.twitter.com/S6Y3shi3RJ
">प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी कल दोपहर: 12.30 बजे राजस्थान के भीलवाड़ा में भगवान श्री देवनारायण जी के 1111वें अवतरण महोत्सव के अवसर पर आयोजित धर्मसभा को संबोधित करेंगे।
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) January 27, 2023
सनातन संस्कृति एवं बलिदानियों की पवित्र धरा डूंगरी में मोदी जी का स्वागत एवं अभिनंदन है! pic.twitter.com/S6Y3shi3RJप्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी कल दोपहर: 12.30 बजे राजस्थान के भीलवाड़ा में भगवान श्री देवनारायण जी के 1111वें अवतरण महोत्सव के अवसर पर आयोजित धर्मसभा को संबोधित करेंगे।
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) January 27, 2023
सनातन संस्कृति एवं बलिदानियों की पवित्र धरा डूंगरी में मोदी जी का स्वागत एवं अभिनंदन है! pic.twitter.com/S6Y3shi3RJ
यह महिलाएं स्थानीय भाषा में गीत गाते हुए एक दूसरे से इस बात का आह्वान कर रही हैं कि मोदी जी आने वाले हैं. इसलिए हमें मालासेरी जाना है. सबसे पहले पारंपरिक रूप से आमंत्रण के लिए बांटे जाने वाले पीले चावल भी गुर्जर समाज की ओर से वितरित किए जा चुके हैं. घर-घर जाकर भी आह्वान किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले ज्यादा से ज्यादा लोग भगवान देवनारायण की जन्म स्थली पर पहुंचें.